नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसानों चिल्ला बॉर्डर की तरफ कूच करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया. भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दर्जनों पदाधिकारियों को प्रदर्शन करने के दौरान धारा 144 का उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया है.
इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में अंबावता गुटके किसान 14ए स्थित रोड पर धरना देते हुए बैठ गए हैं.
पुलिस का कहना है कि किसी भी हाल में किसानों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा. पुलिस ने 14ए स्थित एक पार्क में फिलहाल किसानों को बैठने के लिए निर्देश दिया है. वहीं किसान यूनियन के पदाधिकारियों की जिद है कि वह चिल्ला बॉर्डर जाएंगे और दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते पर धरना प्रदर्शन करेंगे.
पुलिस और अंबावता गुट के बीच इस बात को लेकर काफी नोकझोंक भी हुई. किसानों का कहना है कि प्रशासन हमें धरना प्रदर्शन करने से रोक रहा है, हम चिल्ला बॉर्डर पर प्रदर्शन जरूर करेंगे.