नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र यादव के आवास पर पंचायत चल रही थी. ये पंचायत किसानों की हुई गिरफ्तारी के विरोध में चल रही थी. तभी भारी पुलिस बल के साथ थाना फेस 3 के एसएचओ मौके पर पहुंच गए.
पंचायत में पहुंचकर पुलिस ने भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र यादव, मेरठ मंडल अध्यक्ष सुंदर सिकंदरपुर और जिलाध्यक्ष परविंदर यादव समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और किसानों को गिरफ्तार कर लिया.
'विरोध-प्रदर्शन भी नहीं कर सकते किसान'
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि किसान विरोध-प्रदर्शन भी नहीं कर सकते. आज के दिन को भारतीय किसान संगठन काला दिवस के रुप में मनाएगा. पंचायत में चर्चा करने के दौरान ही किसानों को हिरासत में ले लिया गया.
इस मौके पर राजकुमार शर्मा, धर्मपाल प्रधान, रवि, प्रमुख राजपाल यादव, धर्मेंद्र पहलवान, सुरेन्द्र पहलवान, रवि यादव, सतीश, ओमप्रकाश, श्रीमती संतोष, बिमला, रोताशी, कमलेश, संता देवी, पूनम और नीलम इन सभी लोगों को घर में नजरबंद कर दिया गया.
'प्रशासन दमन करने पर उतारू'
जिला अध्यक्ष परविंदर यादव ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों का दमन करने पर उतारू है. भारतीय किसान संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है. आने वाले समय में भारतीय किसान संगठन एक बड़ा आंदोलन नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ करेगा.
मेरा जिला प्रशासन से अनुरोध है कि प्राधिकरण और किसानों के बीच में मध्यस्थता से हल निकलवाए. अन्यथा जो हानि होगी उसका उसका जिम्मेंदार जिला प्रशासन होगा.