ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर, सघनता से की जा रही चेकिंग

आज पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस सघनता से चेकिंग कर रही है.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर
स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 1:17 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:02 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: स्वतंत्रता दिवस पर गौतमबुद्ध नगर जिले में सुरक्षा व्यवस्था मानकों के अनुरूप कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी सड़कों पर मुस्तैद है. पुलिस कमिश्नर से लेकर थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज जगह जगह पर चेकिंग करते दिखाई दिए. महत्वपूर्ण स्थानों पर ज्वाइंट सीपी से लेकर डीसीपी तक खुद खड़े होकर वाहनों को चेक करने में लगे हुए हैं. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने समस्त पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर रखा है. पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. वहीं, सभी महत्वपूर्ण सीसीटीवी कैमरे को भी समय-समय पर चेक किया जा रहा है.

पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सभी चेक प्वाइंट पर बैरियर लगाकर गैर जनपदो से कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चैकिंग करने के लिये, किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिये तैयार रहने को कहा है. सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले मॉल, मेट्रो स्टेशन ,बस अड्डे, पेट्रोल पंप, बाजार, होटल,गेस्ट हाउस आदि की सघनता से चैकिंग की जा रही है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी होने पर उससे पूछताछ की जा रही है. देखा जाए तो खासकर दिल्ली से सटे नोएडा के बॉर्डर पर पुलिस हर वाहन को सघनता से चेक करने में लगी हुई है. चाहे वह नोएडा में प्रवेश कर रहे हो या नोएडा से जा रहे हो.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह


एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि मेट्रो स्टेशन, मॉल तथा भीडभाड वाले स्थानों आदि की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत चेकिंग बढ़ाने व और अधिक मुस्तैदी के साथ ड्यूटी की जा रही है. कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर समस्त पुलिस बल, पीएसी बल,स्पेशल कमांडो टीम,बीडएस टीम,डॉग स्क्वायड,इंटेलिजेंस यूनिट पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये तैयार है.

इसे भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस : दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के बॉर्डरों पर चाक-चौबंद है सुरक्षा व्यवस्था, बोले पुलिस कमिश्नर

नई दिल्ली/नोएडा: स्वतंत्रता दिवस पर गौतमबुद्ध नगर जिले में सुरक्षा व्यवस्था मानकों के अनुरूप कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी सड़कों पर मुस्तैद है. पुलिस कमिश्नर से लेकर थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज जगह जगह पर चेकिंग करते दिखाई दिए. महत्वपूर्ण स्थानों पर ज्वाइंट सीपी से लेकर डीसीपी तक खुद खड़े होकर वाहनों को चेक करने में लगे हुए हैं. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने समस्त पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर रखा है. पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. वहीं, सभी महत्वपूर्ण सीसीटीवी कैमरे को भी समय-समय पर चेक किया जा रहा है.

पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सभी चेक प्वाइंट पर बैरियर लगाकर गैर जनपदो से कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चैकिंग करने के लिये, किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिये तैयार रहने को कहा है. सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले मॉल, मेट्रो स्टेशन ,बस अड्डे, पेट्रोल पंप, बाजार, होटल,गेस्ट हाउस आदि की सघनता से चैकिंग की जा रही है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी होने पर उससे पूछताछ की जा रही है. देखा जाए तो खासकर दिल्ली से सटे नोएडा के बॉर्डर पर पुलिस हर वाहन को सघनता से चेक करने में लगी हुई है. चाहे वह नोएडा में प्रवेश कर रहे हो या नोएडा से जा रहे हो.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह


एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि मेट्रो स्टेशन, मॉल तथा भीडभाड वाले स्थानों आदि की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत चेकिंग बढ़ाने व और अधिक मुस्तैदी के साथ ड्यूटी की जा रही है. कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर समस्त पुलिस बल, पीएसी बल,स्पेशल कमांडो टीम,बीडएस टीम,डॉग स्क्वायड,इंटेलिजेंस यूनिट पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये तैयार है.

इसे भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस : दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के बॉर्डरों पर चाक-चौबंद है सुरक्षा व्यवस्था, बोले पुलिस कमिश्नर

Last Updated : Aug 17, 2021, 7:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.