नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में 14 साल की छात्रा ने ढाई साल के बच्चे की मदद की. छात्रा ने ढाई साल के लापता बच्चा को अपने पास सुरक्षित रखा और पुलिस के ढूंढने के दौरान उस बच्चे को सकुशल पुलिस के हवाले कर दिया. सेक्टर-24 थाना इलाके के गिझोड़ गांव में खेलते हुए एक ढाई साल का बच्चा गायब हो गया था. उसको ढूंढने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया.
13 अप्रैल को रात 8ः30 बजे ढाई साल का बच्चा खेलते-खेलते अपने घर के सामने से लापता हो गया था. इसकी सूचना परिवारजनों ने पुलिस को दी. यह सूचना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित डीसीपी व एडीसीपी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया. इसमें डीसीपी नोएडा, एसीपी 2 नोएडा के नेतृत्व में थाना सेक्टर-24 पुलिस की कई टीमें बनाकर बच्चे की बरामदगी के लिए प्रयास किया गया. पुलिस ने आसपास सभी लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने सुबह करीब 4 बजे गायब बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. साथ ही बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
ये भी पढ़ें : तीन महीने से लापता युवती का नोएडा पुलिस नहीं लगा सकी कोई सुराग
डीसीपी राजेश यश ने बताया कि बच्चा घूमता हुआ करीब डेढ़ किलोमीटर आगे चला गया था. झुग्गी में रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा कशिश की नजर बच्चे पर पड़ी तो वह उसे घर ले गई और मां-पिता को जानकारी दी. पुलिस की टीम करीब साढ़े चार बजे वहां पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और बच्चे को परिजनों को सौंप दिया. डीसीपी राजेश यश ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही बच्चे को अपनी संरक्षण में रखने वाली 14 वर्षीय छात्रा को सम्मानित किया जाएगा.