नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेंटर जोन पुलिस के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो परेशानी का सबब बना हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने जिस इनामी बदमाश को ईकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था, उसे पुलिस ने बुलंदशहर से पकड़ा था. वहीं, पुलिस का कहना है कि यह वीडियो किसका है इस बारे में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो लोग एक व्यक्ति को पकड़ते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि जिसको पकड़ा जा रहा है, वह शख्स 25 हजार का इनामी बदमाश भूरा है. वह मिर्ची टोला बुलंदशहर का रहने वाला है, जो ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारी इसे फर्जी बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें : नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
नोएडा के एडिश्नल डीसीपी क्राइम इलामारन जी का कहना है कि वीडियो से स्पष्ट नहीं हो रहा है कि जिसे पकड़ा जा रहा है वह कौन है और यह कहां का वीडियो है. उन्होंने बताया कि इस इस वीडियो की जानकारी लेने हेतु एसीपी-3 नोएडा सेंट्रल को सौंपी गई है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.