ETV Bharat / city

तीन माह पहले हुई चोरी का नोएडा पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 9:20 PM IST

3 माह पूर्व नोएडा सेक्टर 46 फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को नोएडा पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 99 के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी, तमंचा, कारतूस और घर से चोरी किए गए कीमती सामान बरामद किए हैं.

तीन माह पहले हुई चोरी का खुलासा
तीन माह पहले हुई चोरी का खुलासा

नई दिल्ली/नोएडा: 3 माह पूर्व नोएडा सेक्टर 46 फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को नोएडा पुलिस ने सेक्टर 99 के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक विदेशी कैमरा, दूरबीन, घड़ी, 125 ग्राम सोना, विदेशी सिक्के, स्कूटी, इनोवा कार, बाइक, 90000 नगद सहित अन्य सामान बरामद
किया है.

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 के एक फ्लैट में 9 मई को चोरी हो गई. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कराया और चोरी के सामानों की लिस्ट दी. पुलिस मामले में लगातार तफ्तीश कर रही थी लेकिन उसके हाथ खाली थे. 3 महीने बाद पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से अहम सुराग हाथ लगे. उस पर काम करते हुए गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी राजू मंडल उर्फ रॉकी पुत्र रूद्र देव मंडल और जिला हरदोई निवासी सचिन पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है.

ये भी देखें : Vidisha Crime News: ईरानी दंपति गिरफ्तार, ज्वेलरी चोरी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस, दुकानदारों ने पकड़ा

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये पहले सेक्टरों में बंद पड़े मकानों और फ्लैटों की रेकी की जाती है. और फिर घर का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ किया जाता है. आरोपियों में राजू मंडल पूर्व में कई बार जेल जा चुका है और उस पर करीब 8 मुकदमें दर्ज हैं. दोनों आरोपियों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: 3 माह पूर्व नोएडा सेक्टर 46 फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को नोएडा पुलिस ने सेक्टर 99 के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक विदेशी कैमरा, दूरबीन, घड़ी, 125 ग्राम सोना, विदेशी सिक्के, स्कूटी, इनोवा कार, बाइक, 90000 नगद सहित अन्य सामान बरामद
किया है.

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 के एक फ्लैट में 9 मई को चोरी हो गई. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज कराया और चोरी के सामानों की लिस्ट दी. पुलिस मामले में लगातार तफ्तीश कर रही थी लेकिन उसके हाथ खाली थे. 3 महीने बाद पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से अहम सुराग हाथ लगे. उस पर काम करते हुए गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी राजू मंडल उर्फ रॉकी पुत्र रूद्र देव मंडल और जिला हरदोई निवासी सचिन पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है.

ये भी देखें : Vidisha Crime News: ईरानी दंपति गिरफ्तार, ज्वेलरी चोरी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस, दुकानदारों ने पकड़ा

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये पहले सेक्टरों में बंद पड़े मकानों और फ्लैटों की रेकी की जाती है. और फिर घर का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ किया जाता है. आरोपियों में राजू मंडल पूर्व में कई बार जेल जा चुका है और उस पर करीब 8 मुकदमें दर्ज हैं. दोनों आरोपियों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.