ETV Bharat / city

नाेएडा पुलिस कमिश्नर ने पांच बदमाशों को किया जिला बदर - पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर

विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार गुंडा अधिनियम के पांच बदमाशाें को जिला बदर किया गया. इससे पूर्व भी कई बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है.

पुलिस आयुक्त का कार्यालय.
पुलिस आयुक्त का कार्यालय.
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 10:23 PM IST

नई दिल्ली/नाेएडाः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अपराधियों और माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. यहां कुर्की के साथ ही जिला बदर की भी कार्रवाई की जा रही है. इन्हीं कार्रवाई हो के तहत शुक्रवार काे पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई.


पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा गोलू उर्फ विकास पुत्र रोहताश जाटव, आकाश पुत्र रोहताश जाटव, रोहित पुत्र ज्ञान चन्द्र, एसन उर्फ यशपाल पुत्र राजबल और विपिन कुमार पुत्र हरि सिंह को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सीमा से जिला बदर किया गया है. पांच अपराधियों को जिला बदर किए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पूर्व में भी कई बदमाशों को जिला बदर किया गया है और कुछ बदमाशों की संपत्ति को कुर्क करने का काम किया गया है.

ये खबर भी पढ़ेंः अवैध टेलीफोन एक्सचेंज में आईं चार करोड़ कॉल, सुरक्षा के लिए थी बड़ा खतरा

ये खबर भी पढ़ेंः घरेलू सहायिका का जला शव मिलने के मामले में DCW का दिल्ली पुलिस को नोटिस

जिले में जो भी बदमाश शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ आगे की लगातार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी गुंडा अधिनियम से सम्बन्धित है.

नई दिल्ली/नाेएडाः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अपराधियों और माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. यहां कुर्की के साथ ही जिला बदर की भी कार्रवाई की जा रही है. इन्हीं कार्रवाई हो के तहत शुक्रवार काे पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई.


पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा गोलू उर्फ विकास पुत्र रोहताश जाटव, आकाश पुत्र रोहताश जाटव, रोहित पुत्र ज्ञान चन्द्र, एसन उर्फ यशपाल पुत्र राजबल और विपिन कुमार पुत्र हरि सिंह को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सीमा से जिला बदर किया गया है. पांच अपराधियों को जिला बदर किए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पूर्व में भी कई बदमाशों को जिला बदर किया गया है और कुछ बदमाशों की संपत्ति को कुर्क करने का काम किया गया है.

ये खबर भी पढ़ेंः अवैध टेलीफोन एक्सचेंज में आईं चार करोड़ कॉल, सुरक्षा के लिए थी बड़ा खतरा

ये खबर भी पढ़ेंः घरेलू सहायिका का जला शव मिलने के मामले में DCW का दिल्ली पुलिस को नोटिस

जिले में जो भी बदमाश शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ आगे की लगातार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी गुंडा अधिनियम से सम्बन्धित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.