नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में 5 फरवरी से शुरू ऑटो एक्सपो शुरू होने जा रहा है. देर शाम पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बैठक की. ये बैठक ऑटो एक्सपो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में सभी अधिकारी मौजूद रहे.
'कोई लापरवाही न बरती जाए'
ऑटो एक्सपो में आने वाले विदेशी और भारत के विजिटर्स की सुरक्षा को लेकर गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने एक बैठक की. इस बैठक में एसीपी, डीसीपी और एसएचओ सभी शामिल हुए.
इस बैठक में होटल्स के मालिक भी मौजूद रहे. इसके अलावा परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में आए सभी अधिकारियों को पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि इस एक्सपो के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए.
'आईडी कार्ड के बिना रूम नहीं'
इस बैठक में आलोक सिंह ने होटल मालिकों को निर्देश दिया कि वो अपने होटल में किसी भी व्यक्ति को उसकी आईडी कार्ड लिए बिना रूकने के लिए रूम नहीं देगें. विदेशी विजिटर्स की आईडी प्रूफ लेकर ही रूम देंगे. इसके अलावा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार रहे.