नई दिल्ली/नोएडा: कानून-व्यवस्था (Law and order) और प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) कमिश्नरी के पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) आलोक सिंह (Alok Singh) ने दो ACP और तीन थाना प्रभारियों सहित कुल 164 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण (transfer) कर दिया. जिसमें 159 उप निरीक्षक शामिल हैं. वहीं एक निरीक्षक को थाना क्षेत्र में हो रही लगातार लूट, छिनैती, चोरी सहित अन्य वारदातों को रोकने में सक्षम न होने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर (Line Hazir) किया गया है. साथ ही ग्रेटर नोएडा के एक ACP को सर्किल से हटाकर यातायात विभाग (Traffic Department) में स्थानांतरित किया गया है. पुलिस कमिश्नर के इस आदेश से पुलिस विभाग (Police Department) के अंदर हड़कंप मच गया है.
गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) कमिश्नरी में बनाए गए पुलिस स्थापना बोर्ड (Police Establishment Board) में लिए गए निर्णय के बाद कानून-व्यवस्था (Law and order) एवं प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह (Police Commissioner Alok Singh) के निर्देश पर दो एसीपी का स्थानांतरण (transfer) किया गया. जिसमें ग्रेटर नोएडा प्रथम एसीपी (Greater Noida First ACP) प्रवीण कुमार सिंह (Praveen Kumar Singh) को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए एसीपी यातायात (ACP traffic) बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: इंस्पेक्टर को बदनाम करने वाला सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
वहीं एसीपी यातायात (ACP traffic) महेंद्र सिंह देव (Mahendra Singh Deo) को तत्काल प्रभाव से सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा प्रथम (Assistant Commissioner of Police Greater Noida-I) बनाया गया है. इसके साथ ही लगातार थाना beta-2 क्षेत्र में हो रही वारदातों को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी रामेश्वर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. थाना सेक्टर-58 पर तैनात थानाध्यक्ष अनिल राजपूत को थानाध्यक्ष beta-2 बनाया गया है जबकि आईटी सेल में तैनात निरीक्षक विनोद कुमार को थाना प्रभारी थाना सेक्टर-58 बनाया गया है. वहीं गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में 159 उप निरीक्षकों के ज़ोन में परिवर्तन किया गया है. जिसमें जोन फर्स्ट, जोन सेकंड और जोन थर्ड में (नोएडा, सेंट्रल जोन, ग्रेटर नोएडा) स्थानांतरित किया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR से गाड़ी चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर दूसरे राज्यों में बेचने वाले दो गिरफ्तार
वहीं इस तबादले के संबंध में गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) कमिश्नर आलोक सिंह (Police Commissioner Alok Singh) का कहना है कि जिन पुलिसकर्मियों का जहां स्थानांतरण किया गया है, वह तत्काल प्रभाव से उन स्थानों पर अपनी तैनाती सुनिश्चित करें. साथ ही कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस स्थानांतरण को किया गया है. जिले में जिस भी पुलिस कर्मी द्वारा लापरवाही बरती जाएगी उसके खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जाएगी.