नई दिल्ली/नोएडाः विदेशी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का नोएडा के थाना फेज-3 पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. दोनों फर्जी कंपनी खोलकर इंटरनेट के माध्यम से विदेशी नागरिकों को ठगने का काम करते थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा अबतक लाखों की ठगी की जा चुकी है.
यह भी पढ़ेंः-किराड़ी: बेकरी में काम करने वाले युवक की हुई साइकिल चोरी
आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के सीपीयू, डायलर व फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय में पेश किया. दोनों आरोपियों की पहचान अवनीश नागर और चन्द्र मोहन झा के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः-वाहन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा
इस संबंध में सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी इलामारन जी ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा फर्जी कॉल सेंटर चलाया जाता था. उन्होंने बताया कि पहले आरोपी आस्ट्रेलिया व अन्य देशों से एक्सीडेंट के मामलों का डाटा अवैध रूप से अर्जित करते थे. इसके बाद एक्सीडेंट क्लेम दिलवाने के नाम पर इंटरनेट कॉलिंग कर खातों में पैसे मंगवा लेते थे.