नई दिल्ली/ नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने बिरयानी पुल के पास से चेकिंग के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. तीनाें लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने संदेह के आधार पर उन्हें रोका और तलाशी ली तो उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए बदमाशों में एक बदमाश 25 हजार रुपये का इनामी रहा है.
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया. इनके अपराधिक इतिहास काे खंगाला जा रहा है. पकड़ाये बदमाशाें की पहचान सोनू उर्फ शहनवाज, निशार और अजीज के रूप में हुई है. तीनाें दादरी का रहने वाला है. पुलिस ने इन्हें बिरयानी पुल के पास घोड़ी गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है. सोनू के पास से एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, निशार के पास से एक तमंचा, एक जिन्दा व 1 खोखा कारतूस व अजीज के कब्जे से एक तमंचा, दाे जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः तिलक विहार में पिस्टल और गोलियों के साथ दो गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेंः नाेएडा में दिल्ली के ACP के निर्माणाधीन घर की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत
तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि सोनू उर्फ शाहनवाज विशेष रूप से मोबाइल लूटने व चुराने का अपराध करता है. पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है. सोनू उर्फ शाहनवाज द्वारा अपने पूर्व के साथियों से अलग होकर अपने साथ नया साथी निसार काे लिया है. ये लाेग आज कहीं कुछ क्राइम करने की फिराक में थे. अजीज पहले 25 रुपये का इनामी रह चुका है.