ETV Bharat / city

दहेज हत्या के मामले में फंसे परिवार के घर में लाखों की चोरी

दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे परिवार के घर में घुसकर लाखों के जेवर और नकदी चुराने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से शत-प्रतिशत माल बरामद कर लिया है.

thief arrested
चोरी के माल के साथ चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 2:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र में चोर ने एक ऐसे घर को निशाना बनाया, जिस घर में काफी दिनों से ताला लगा हुआ है. दहेज हत्या के मामले में घर के लोग फरार चल रहे हैं. चोर ने घर में घुस कर हजारों रुपये नगद और कई लाख की ज्वेलरी चुरा लिया. इस संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और शत-प्रतिशत माल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. चोरी की घटना की रिपोर्ट दहेज हत्या में फरार परिवार वालों को उनके पड़ोसियों द्वारा दी गई थी. जिसमें परिवार के एक सदस्य द्वारा थाने पर आकर मुकदमा दर्ज कराया गया था.

नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित हरौला गांव में रहने वाले वीरेंद्र के परिवार पर कुछ दिन पहले दहेज हत्या का मुकदमा लिखा गया था. जिसमें वीरेंद्र के पुत्र शमशेर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं घर के अन्य सदस्य वांछित होने के चलते फरार चल रहे हैं और घर में ताला बंद है. घर में बंद ताले का फायदा उठाते हुए विनीत शर्मा पुत्र महिपाल शर्मा निवासी हरौला द्वारा घर का ताला चोड़कर चोरी और मोबाइल लेकर फरार हो गया.

चोरी के माल के साथ चोर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: सरेआम युवक को गोली मारकर बदमाश फरार, घायल हालत गंभीर

पड़ोसियों द्वारा घर में चोरी की सूचना मिलने पर धीरेंद्र ने थाने पर आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 7 लाख 27 हजार 400 रुपये के सोने के आभूषण और 48 हजार 120 रुपये के चांदी के आभूषण बरामद किया है. साथ ही आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: चोर गैंग का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड सहित तीन लोग गिरफ्तार

इस विषय में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया चोर शातिर किस्म का है. यह पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पूर्व में मदरसन कंपनी का ट्रक चलाता था और माल से भरी हुई ट्रक को चोरी करके फरार हो गया था. इस संबंध में ग्रेटर नोएडा में मुकदमा दर्ज था और पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था और यह 3 साल की सजा काट चुका है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है और पूछताछ में बताया कि नशे की लत के चलते वारदात को अंजाम देता था. पकड़े गए आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी और की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र में चोर ने एक ऐसे घर को निशाना बनाया, जिस घर में काफी दिनों से ताला लगा हुआ है. दहेज हत्या के मामले में घर के लोग फरार चल रहे हैं. चोर ने घर में घुस कर हजारों रुपये नगद और कई लाख की ज्वेलरी चुरा लिया. इस संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और शत-प्रतिशत माल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. चोरी की घटना की रिपोर्ट दहेज हत्या में फरार परिवार वालों को उनके पड़ोसियों द्वारा दी गई थी. जिसमें परिवार के एक सदस्य द्वारा थाने पर आकर मुकदमा दर्ज कराया गया था.

नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित हरौला गांव में रहने वाले वीरेंद्र के परिवार पर कुछ दिन पहले दहेज हत्या का मुकदमा लिखा गया था. जिसमें वीरेंद्र के पुत्र शमशेर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं घर के अन्य सदस्य वांछित होने के चलते फरार चल रहे हैं और घर में ताला बंद है. घर में बंद ताले का फायदा उठाते हुए विनीत शर्मा पुत्र महिपाल शर्मा निवासी हरौला द्वारा घर का ताला चोड़कर चोरी और मोबाइल लेकर फरार हो गया.

चोरी के माल के साथ चोर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: सरेआम युवक को गोली मारकर बदमाश फरार, घायल हालत गंभीर

पड़ोसियों द्वारा घर में चोरी की सूचना मिलने पर धीरेंद्र ने थाने पर आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 7 लाख 27 हजार 400 रुपये के सोने के आभूषण और 48 हजार 120 रुपये के चांदी के आभूषण बरामद किया है. साथ ही आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: चोर गैंग का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड सहित तीन लोग गिरफ्तार

इस विषय में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया चोर शातिर किस्म का है. यह पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पूर्व में मदरसन कंपनी का ट्रक चलाता था और माल से भरी हुई ट्रक को चोरी करके फरार हो गया था. इस संबंध में ग्रेटर नोएडा में मुकदमा दर्ज था और पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था और यह 3 साल की सजा काट चुका है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है और पूछताछ में बताया कि नशे की लत के चलते वारदात को अंजाम देता था. पकड़े गए आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी और की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.