नई दिल्ली/नोएडा: गांजा सप्लाई करने का कारोबार करने वाले एक गांजा तस्कर को नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 127 के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है.
नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा एक आरोपी मोहित को नोएडा से 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
थाना एक्सप्रेस-वे के प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आरोपी काफी शातिर किस्म का गांजा सप्लायर है. आरोपी के द्वारा कहां से गांजा लाया जाता है और कहां-कहां बेचा जाता है, इसकी जानकारी निकाली जा रही है. साथ ही इसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.