ETV Bharat / city

नोएडा: वाहन चोरी में सेंचुरी बनाने वाले 6 वाहन चोर गिरफ्तार - dcp rajesh

नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी में सेंचुरी बनाने वाले 6 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये दिल्ली-एनसीआर से लेकर जम्मू-कश्मीर तक लग्जरी वाहनों की चोरी करते थे.

noida police arrested six vehicle thieves
6 वाहन चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 8:02 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर से लेकर जम्मू कश्मीर तक लग्जरी वाहनों की चोरी और उसकी सप्लाई का कारोबार में सेंचुरी पार कर चुके 6 शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास से चेकिंग के दौरान की है.

6 वाहन चोर गिरफ्तार

वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने 13 लग्जरी गाड़ियां बरामद की है. वहीं इनके दो अन्य साथी जो गाड़ी खरीदने का काम करते हैं, वह अभी फरार चल रहे हैं. पकड़े गए वाहन चोरों के ऊपर दर्जनभर से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं और यह पहले भी नोएडा एनसीआर के तमाम थानों से जेल जा चुके हैं.


तीन से चार लाख में बेचते थे 10 लाख की गाड़ी
दरअसल ये वाहन चोर विशेष तरीके से गाड़ी का इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल कर फर्जी कागज तैयार कर गाड़ियों को जम्मू-कश्मीर में बेचने का कारोबार करते थे. अब तक इनके द्वारा 100 से अधिक गाड़ियों को चोरी करके बेची जा चुकी हैं. पकड़े गए आरोपियों में मनोज नेहरा, फिरोज, अफजाल, लवप्रीत, राहत और सुभाष सैनी शामिल है. ये वाहन चोर 10 लाख रुपये की गाड़ी को तीन से चार लाख रुपये में बेचते थे.

13 लग्जरी गाड़ियां बरामद

डीसीपी जोन प्रथम नोएडा राजेश ने बताया कि चोरी की 13 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गईं हैं. पकड़े गए आरोपियों में मास्टरमाइंड मनोज और अफजाल राजपूत शामिल है. ये कश्मीर निवासी आदिल और मेरठ निवासी अयूब को गाड़ी बेचते थे. इनके द्वारा ऑन डिमांड गाड़ियां चोरी की जाती थी.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर से लेकर जम्मू कश्मीर तक लग्जरी वाहनों की चोरी और उसकी सप्लाई का कारोबार में सेंचुरी पार कर चुके 6 शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास से चेकिंग के दौरान की है.

6 वाहन चोर गिरफ्तार

वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने 13 लग्जरी गाड़ियां बरामद की है. वहीं इनके दो अन्य साथी जो गाड़ी खरीदने का काम करते हैं, वह अभी फरार चल रहे हैं. पकड़े गए वाहन चोरों के ऊपर दर्जनभर से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं और यह पहले भी नोएडा एनसीआर के तमाम थानों से जेल जा चुके हैं.


तीन से चार लाख में बेचते थे 10 लाख की गाड़ी
दरअसल ये वाहन चोर विशेष तरीके से गाड़ी का इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल कर फर्जी कागज तैयार कर गाड़ियों को जम्मू-कश्मीर में बेचने का कारोबार करते थे. अब तक इनके द्वारा 100 से अधिक गाड़ियों को चोरी करके बेची जा चुकी हैं. पकड़े गए आरोपियों में मनोज नेहरा, फिरोज, अफजाल, लवप्रीत, राहत और सुभाष सैनी शामिल है. ये वाहन चोर 10 लाख रुपये की गाड़ी को तीन से चार लाख रुपये में बेचते थे.

13 लग्जरी गाड़ियां बरामद

डीसीपी जोन प्रथम नोएडा राजेश ने बताया कि चोरी की 13 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गईं हैं. पकड़े गए आरोपियों में मास्टरमाइंड मनोज और अफजाल राजपूत शामिल है. ये कश्मीर निवासी आदिल और मेरठ निवासी अयूब को गाड़ी बेचते थे. इनके द्वारा ऑन डिमांड गाड़ियां चोरी की जाती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.