ETV Bharat / city

US के लोगों को ड्रग कार्टेल्स में फंसाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नोएडा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने U.S.A. के नागरिकों को ड्रग कार्टेल्स में फंसाने की बात से धमका कर व सोशल सिक्योरिटी के नाम पर गूगल गिफ्ट कार्ड लेकर धोखाधडी व ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने वाले फर्जी सैन्टा क्लारा सिटी केलीफोर्निया गैंग के आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: नोएडा पुलिस ने USA के नागरिकों को ड्रग कार्टेल्स में फंसाने व सोशल सिक्योरिटी के नाम पर गूगल गिफ्ट कार्ड लेकर धोखाधडी कर शिकार बनाने वाले फर्जी सैन्टा क्लारा सिटी केलीफोर्निया गैंग के आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पूछताछ में सामने आया कि ये लोग कॉल सेन्टर फर्जी तरीके से चलाते हैं. इसमें USA के नागरिकों को इन्टरनेट कालिंग करके अमेरिकियों को सोशल सिक्योरिटी के नाम पर धमकाते हैं और उन लोगों को बताते है कि हमे अमेरिकी कानूनी एजेंसियों द्वारा आपके बैंक खातों की डिटेल्स मिली है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

गिफ्ट कार्डो को PixfulOnline site पर जाकर उन्हें Buyer के माध्यम से अपना आधार, पैन कार्ड वेरीफाई कराकर ऑनलाइन ट्रेडिंग कर अपने PixfulAccount हम लोग भारतीय मुद्रा में ट्रांसफर करा लेते हैं. पकड़े गए आरोपी सुमित फर्जी नाम रिक ऐलीन फोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी USA, अरुण चौहान फर्जी नाम पता हैनरी फ्रोम कैलीफोरनियो सैन्टा क्लारा सिटी USA, राहत अली फर्जी नाम पता विलसन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी USA, केसव त्यागी फर्जी नाम पता जोन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी USA, सुनील वर्मा फर्जी नाम व पता डेविड वाटसन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी USA, प्रशांत लखेरा फर्जी नाम पता रोबर्ट फ्रोम कैलीफोरनिया सेन्टा क्लारा सिटी USA, सतेंद्र लखेरा फर्जी नाम पता डेविस फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी USA हैं

इसे भी पढे़ं:अश्लील वीडियो बनाकर नाबालिग को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

जबकि, विनोद लखेरा फरार है, जिसकी नोएडा पुलिस लगातार तलाश कर रही है और जल्द उसे भी गिरफ्तार करने की बात कही है. साथ ही आरोपी राहत अली ने बताया कि कम्प्यूटर के नाम से USA के लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके कम्प्यूटर सर्विस ऐनीडेस्क, एल्ट्रा व्यूअर आदि सोफ्टवेयर इन्सटोल कराके उनके कम्प्यूटर को अपने कम्प्यूटर पर ले लेते हे. सर्विस के नाम पर उनसे Amazon, Ebay. US. रिमोट कन्ट्रोल पर ले. A के वालेट है, जैसे कि भारत में फोन पे, गूगल-पे, पेटीएम आदि, इन यू०एम०प० बालेट के द्वारा हजारों डॉलर ठग लेते हैं तथा डॉलर का भुगतान Pixful व Zelle U-SA पोर्टल पर जाकर डॉलरों को भारतीय में परिवर्तित कर अपने फर्जी खातो में ले लेते हैं.

पूछताछ पर यह भी ज्ञात हुआ मुद्रा Paypal जो कि है कि सभी लोगों का बॉस विनोद लखेरा पुत्र अमृत लाल निवासी जगीहत चौकी के पास वार्ड न० 13 जिला पन्ना मध्य प्रदेश है तथा उसका फर्जी नाम माईकल है वही इस कम्पनी AP TECHNOMART PVT LTD का संचालक है.

पुलिस ने इनके पास से 10 कम्प्यूटर (सीपीयू, मोनिटर, माऊस, कैबिल), एक लैपटाप, 01 प्रिन्टर 10 हैडफोन, 01 राऊटर, 04 हार्डडिस्क, 16 रैम, 01 केबिल टेस्टर, 99 लैटर पैड AP TECHNOMART PVT LTD, 41 डोक्यूमेन्ट, 06 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियो के बरामद किये हैं.

एडिश्नल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि यह कॉल सेन्टर रात्रि में ही चलाया जाता था. कुछ डाटा ऐसे भी मिले हैं, जिसमें ये लोग ज्यादातर भारतीय अमेरिकी नागरिकों के साथ इस तरीके का अपराध करते थे. इनका टॉल फ्री नम्बर 8446788343 है. इसी के माध्यम से ये ऑनलाइन पेमेंट करवाते थे.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली: नोएडा पुलिस ने USA के नागरिकों को ड्रग कार्टेल्स में फंसाने व सोशल सिक्योरिटी के नाम पर गूगल गिफ्ट कार्ड लेकर धोखाधडी कर शिकार बनाने वाले फर्जी सैन्टा क्लारा सिटी केलीफोर्निया गैंग के आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पूछताछ में सामने आया कि ये लोग कॉल सेन्टर फर्जी तरीके से चलाते हैं. इसमें USA के नागरिकों को इन्टरनेट कालिंग करके अमेरिकियों को सोशल सिक्योरिटी के नाम पर धमकाते हैं और उन लोगों को बताते है कि हमे अमेरिकी कानूनी एजेंसियों द्वारा आपके बैंक खातों की डिटेल्स मिली है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

गिफ्ट कार्डो को PixfulOnline site पर जाकर उन्हें Buyer के माध्यम से अपना आधार, पैन कार्ड वेरीफाई कराकर ऑनलाइन ट्रेडिंग कर अपने PixfulAccount हम लोग भारतीय मुद्रा में ट्रांसफर करा लेते हैं. पकड़े गए आरोपी सुमित फर्जी नाम रिक ऐलीन फोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी USA, अरुण चौहान फर्जी नाम पता हैनरी फ्रोम कैलीफोरनियो सैन्टा क्लारा सिटी USA, राहत अली फर्जी नाम पता विलसन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी USA, केसव त्यागी फर्जी नाम पता जोन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी USA, सुनील वर्मा फर्जी नाम व पता डेविड वाटसन फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी USA, प्रशांत लखेरा फर्जी नाम पता रोबर्ट फ्रोम कैलीफोरनिया सेन्टा क्लारा सिटी USA, सतेंद्र लखेरा फर्जी नाम पता डेविस फ्रोम कैलीफोरनिया सैन्टा क्लारा सिटी USA हैं

इसे भी पढे़ं:अश्लील वीडियो बनाकर नाबालिग को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

जबकि, विनोद लखेरा फरार है, जिसकी नोएडा पुलिस लगातार तलाश कर रही है और जल्द उसे भी गिरफ्तार करने की बात कही है. साथ ही आरोपी राहत अली ने बताया कि कम्प्यूटर के नाम से USA के लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके कम्प्यूटर सर्विस ऐनीडेस्क, एल्ट्रा व्यूअर आदि सोफ्टवेयर इन्सटोल कराके उनके कम्प्यूटर को अपने कम्प्यूटर पर ले लेते हे. सर्विस के नाम पर उनसे Amazon, Ebay. US. रिमोट कन्ट्रोल पर ले. A के वालेट है, जैसे कि भारत में फोन पे, गूगल-पे, पेटीएम आदि, इन यू०एम०प० बालेट के द्वारा हजारों डॉलर ठग लेते हैं तथा डॉलर का भुगतान Pixful व Zelle U-SA पोर्टल पर जाकर डॉलरों को भारतीय में परिवर्तित कर अपने फर्जी खातो में ले लेते हैं.

पूछताछ पर यह भी ज्ञात हुआ मुद्रा Paypal जो कि है कि सभी लोगों का बॉस विनोद लखेरा पुत्र अमृत लाल निवासी जगीहत चौकी के पास वार्ड न० 13 जिला पन्ना मध्य प्रदेश है तथा उसका फर्जी नाम माईकल है वही इस कम्पनी AP TECHNOMART PVT LTD का संचालक है.

पुलिस ने इनके पास से 10 कम्प्यूटर (सीपीयू, मोनिटर, माऊस, कैबिल), एक लैपटाप, 01 प्रिन्टर 10 हैडफोन, 01 राऊटर, 04 हार्डडिस्क, 16 रैम, 01 केबिल टेस्टर, 99 लैटर पैड AP TECHNOMART PVT LTD, 41 डोक्यूमेन्ट, 06 मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनियो के बरामद किये हैं.

एडिश्नल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि यह कॉल सेन्टर रात्रि में ही चलाया जाता था. कुछ डाटा ऐसे भी मिले हैं, जिसमें ये लोग ज्यादातर भारतीय अमेरिकी नागरिकों के साथ इस तरीके का अपराध करते थे. इनका टॉल फ्री नम्बर 8446788343 है. इसी के माध्यम से ये ऑनलाइन पेमेंट करवाते थे.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.