नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के दौरान लॉकडाउन (lockdown) में सड़कों पर सूनसान है, लोगों की आवाजाही कम रहती है लेकिन कुछ शरारती तत्व ऐसे हैं, जो सरेआम नियमों (violation of corona guidelines) की धज्जियां उड़ाते हैं. नोएडा के सेक्टर 62 में सड़को पर इन दिनों कुछ युवक कार पर स्टंट (car stunt) करते हुए देखे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में होगी शराब की होम डिलीवरी
युवकों का स्टंट के दौरान वीडियो बनाया जिसके वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस (noida police) ने अब 4 युवकों की गिरफ्तार किया है.
युवकों को स्टंट करना पड़ा भारी
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवकों की पहचान साकिब अंसारी, मुजम्मिल, अनस और कैफ़ के रूप में की गई है. इस पूरे मामले पर एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 151 और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: फैक्टरी खुलीं पर रॉ मटेरियल नहीं मिलने से परेशान मालिक, जहां मिल रही चीज़ें वहां दोगुने तक रेट