ETV Bharat / city

चार युवकों को स्टंट करना पड़ा भारी, पहुंचे हवालात - युवकों का कार पर स्टंट

कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के दौरान लगे लॉकडाउन (lockdown) में नोएडा के सेक्टर 62 में सड़कों पर इन दिनों कुछ युवक कार पर स्टंट (car stunt) करते हुए देखे जा सकते हैं.

noida police  covid-19 pandemic  lockdown in noida  car stunt in noida  नोएडा की सड़कों पर कार से स्टंट  युवकों का कार पर स्टंट  नोएडा में कोरोना महामारी
नोएडा की सड़कों पर कार से स्टंट
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के दौरान लॉकडाउन (lockdown) में सड़कों पर सूनसान है, लोगों की आवाजाही कम रहती है लेकिन कुछ शरारती तत्व ऐसे हैं, जो सरेआम नियमों (violation of corona guidelines) की धज्जियां उड़ाते हैं. नोएडा के सेक्टर 62 में सड़को पर इन दिनों कुछ युवक कार पर स्टंट (car stunt) करते हुए देखे जा सकते हैं.

नोएडा की सड़कों पर कार से स्टंट

ये भी पढ़ें: दिल्ली में होगी शराब की होम डिलीवरी

युवकों का स्टंट के दौरान वीडियो बनाया जिसके वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस (noida police) ने अब 4 युवकों की गिरफ्तार किया है.

युवकों को स्टंट करना पड़ा भारी

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवकों की पहचान साकिब अंसारी, मुजम्मिल, अनस और कैफ़ के रूप में की गई है. इस पूरे मामले पर एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 151 और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: फैक्टरी खुलीं पर रॉ मटेरियल नहीं मिलने से परेशान मालिक, जहां मिल रही चीज़ें वहां दोगुने तक रेट

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के दौरान लॉकडाउन (lockdown) में सड़कों पर सूनसान है, लोगों की आवाजाही कम रहती है लेकिन कुछ शरारती तत्व ऐसे हैं, जो सरेआम नियमों (violation of corona guidelines) की धज्जियां उड़ाते हैं. नोएडा के सेक्टर 62 में सड़को पर इन दिनों कुछ युवक कार पर स्टंट (car stunt) करते हुए देखे जा सकते हैं.

नोएडा की सड़कों पर कार से स्टंट

ये भी पढ़ें: दिल्ली में होगी शराब की होम डिलीवरी

युवकों का स्टंट के दौरान वीडियो बनाया जिसके वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस (noida police) ने अब 4 युवकों की गिरफ्तार किया है.

युवकों को स्टंट करना पड़ा भारी

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवकों की पहचान साकिब अंसारी, मुजम्मिल, अनस और कैफ़ के रूप में की गई है. इस पूरे मामले पर एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 151 और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: फैक्टरी खुलीं पर रॉ मटेरियल नहीं मिलने से परेशान मालिक, जहां मिल रही चीज़ें वहां दोगुने तक रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.