नई दिल्ली/नोएडा: कंपनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस के चलाए गए अभियान के तहत नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने थाना क्षेत्र के ककराला के पास चेकिंग के दौरान चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से थाना क्षेत्र के सेक्टर 80 स्थित एक कंपनी से चोरी किए गए माल बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए चारों ही चोर शातिर किस्म के हैं. उनके द्वारा कई चोरी की वारदातों को अंजाम देना बताया गया है. इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.
कंपनी में चोरी करने वाले गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा 4 चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 1 लोडर व चोरी किये गये मशीनरी पुर्जे, केबिल का बण्डल व कूलर बरामद हुआ है. 28 अगस्त को राकेश कुमार पुत्र राममूर्ति सुरक्षा गार्ड एडीजीएम कम्पनी B 90 सेक्टर 80 नोएडा ने सूचना दी थी कि उनकी कम्पनी से रात्रि 1 बजे के करीब चोरों ने मशीनरी टूलस, केबल के बण्डल, कूलर आदि चोरी कर लिये हैं.
इस सूचना पर थाना फेस 2 पर धारा 380 मुकदमा पंजीकृत हुआ था. जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना फेस 2 पुलिस द्वारा कम्पनी मे चोरी करने वाले 4 अभियुक्तों सूरज उर्फ फरद खान पुत्र सुलेमान निवासी अलीगढ़ वर्तमान पता सलारपुर थाना सेक्टर 39, मोनटू पुत्र कुलदीप सिंह निवासी एल-28 ए शंकरपुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद , उदयभान पुत्र शिवप्रकाश निवासी फैजाबाद वर्तमान पता ग्राम याकूबपुर थाना फेस 2 नोएडा और सोनू यादव पुत्र कुन्दन यादव निवासी आजमगढ वर्तमान पता निवासी सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा को थाना क्षेत्र के ककराला के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से 1 लोडर टैम्पू सं0 UP16GT9345, चोरी किये गये मशीनरी पुर्जे, केबिल का बण्डल व सिमफैनी कम्पनी का कूलर बरामद किया गया है.
थाना प्रभारी फेस 2 का कहना
चोरी के सामान के साथ पकड़े गए चार चोरों के संबंध में थाना प्रभारी फेस 2 का कहना है कि पकड़े गए चारों ही चोर शातिर किस्म के हैं. इनके द्वारा थाना क्षेत्र के सेक्टर 80 स्थित एक कंपनी में चोरी की वारदात 28 अगस्त को दी गई थी, जिस संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज था और आरोपियों की तलाश की जा रही थी, जिसमें इनकी गिरफ्तारी की गई है, इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.