नई दिल्ली/नोएडा: बीते 9 मई को हुई सीएमएस इंफोसिस कंपनी कलेक्शन एजेंट से हुई लाखों की लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया है. नोएडा के सेक्टर-112 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं 3 मौके से फरार बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्त में लिया. पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों के पास से लूटी हुई रकम में से 3 लाख 45 हजार रुपये, चार तमंचे, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद की है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि इस घटना को वर्कआउट करने के लिये तीन टीमें लगाई गईं, टेक्निकल टीम की सहायता से इस घटना में 6 लोग शामिल पाये गये. इस गैंग के पांच सदस्य लूट की रकम को बांटने के लिए इकट्ठा हुए थे. सूचना मिलने पर इनकी घेराबंदी की, बदमाश अपने आप को घिरा देख पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गये, वहीं अन्य 3 बदमाश पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किए गए.
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इन पांच लोगों ने इस लूट को अंजाम दिया था, इस लूट की योजना बनाने एक और बदमाश शामिल था जो फरार चल रहा है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया की इन बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 3 लाख 45 हजार रुपये, चार तमंचे, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद की है. आरोपी नोएडा के विभिन्न गांव के रहने वाले हैं इनके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी की जा रही है.