नई दिल्ली/नोएडा: स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया बदमाश स्कूटी पर सवार होकर रॉन्ग साइड चलाते हुए स्नैचिंग किया करता था. बता दें कि बदमाश की गिरफ्तारी नोएडा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान हुई.
दरअसल पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया, तो स्कूटी से युवक भाग निकला. इसका पुलिस द्वारा सेक्टर आठ से पीछा करते हुए सेक्टर 14 के पास जब घेराबंदी की गई तो बदमाश खुद को घिरा देख पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा. वहीं पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई तो बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. घायल बदमाश की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से लूट के मोबाइल, तमंचा, कारतूस और स्कूटी बरामद हुआ. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आज आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकला हुआ था और उससे पहले ही पुलिस के हाथ आ गया.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अब तक नोएडा एनसीआर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसके अपराधिक इतिहास और अन्य साथियों की जानकारी की जा रही है. इसके पास से लूट के मोबाइल बरामद हुए हैं, जिस के संबंध में तस्दीक किया जा रहा है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप