नई दिल्ली/नोएडा: प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट से विभिन्न लोगों के दस्तावेज निकाल कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अलग-अलग बैंकों में खाता खोलकर फर्जी तरीके से कर्ज लेकर बैंक से ठगी करने वाले दो ठगों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि उसके अन्य साथी फरार हैं, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है.
इनके पास से लैपटॉप, रंगीन प्रिंटर, डॉट फोन अंतर्ज्ञान, विभिन्न कंपनियों के स्वयं स्याही स्टैम, नकली आधार कार्ड, नकली पैन कार्ड, नकली मतदाता पहचान पत्र, सादा पीवीसी कार्ड, चेक बुक अलग बैक कुंजी, विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन और विभिन्न कम्पनियों के सिम कार्ड, पीओएस मशीन, पेन ड्राइव बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें- सब इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि अपराध करने का तरीका आरोपियों द्वारा अमानत मे खयानत कर अनैतिक आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से विभिन्न बैंको से फर्जी तरीके से लोन प्राप्त करने के मकसद से प्रधानमत्री आवासीय योजना की बेवसाइट से विभिन्न लोगों के दस्तावेज पर फर्जी तरीके से फोटो लगाकर बैकों में प्रयोग कर खाते खुलवा कर लोन प्राप्त कर बैकों की रकम की लूट की. जिसके संबंध में 14 जून 2021 को बजाज फिनसर्व से धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपये का ऋण प्राप्त करने के संबंध में थाना सेक्टर 20 में आईपीसी की धारा 420/467/468/471 दर्ज की गयी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप