ETV Bharat / city

नोएडा: 'PM मोदी के पूर्व ड्राइवर' से धोखाधड़ी के मामले में 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने 5 ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.जो एटीएम से पैसे निकालने आए लोगों के कार्ड को स्वैप कर नगदी निकाल लेते थे या कार्ड से शॉपिंग कर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे.

noida police arrested 5 vicious crooks for cheating with former driver of pm modi
धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 3:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने पांच ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो जनता के एटीएम को बदल कर उनके एकाउंट से पैसे निकालने का काम करते थे. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में एटीएम, मोटरसाइकिल, फ्रिज, एलईडी टीवी, चाकू और नगदी बरामद की है.

धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरफ्तार

आपको बता दें कि नोएडा पुलिस ने सेक्टर 31 निवासी प्रेमपाल शर्मा द्वारा फरवरी माह में दी गई तहरीर के आधार पर गिरफ्तारी की है. साथ ही बता दें कि प्रेमपाल शर्मा पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तभी यह उनकी गाड़ी चलाया करते थे. पीड़ित प्रेमपाल शर्मा गुजरात भवन में ड्राइवर रह चुके हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.


'पीएम के पूर्व ड्राइवर' की शिकायत पर पकड़े गए ठग

2 फरवरी को सेक्टर 31 स्थित निठारी के रहने वाले प्रेमपाल शर्मा द्वारा थाना सेक्टर 20 पर तहरीर दी गई कि अज्ञात लोगों द्वारा उनका एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर उनके खाते से 2 लाख 75 हजार रुपये उड़ा लिए. पुलिस ने पीड़ित प्रेमपाल शर्मा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 420, 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस को पता लगा कि प्रेमपाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व में चालक रह चुके हैं, तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी. इस सब के बावजूद पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने में 6 महीने लग गए. इस मामलें में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें मास्टरमाइंड हापुड़ निवासी संदीप है. वहीं चार अन्य में राजेंद्र सिंह, उमेश कुमार कठेरिया, ओमकार वर्मा और दीपक शामिल है.

पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपी

डीसीपी प्रथम जोन संकल्प शर्मा ने बताया कि सभी आरोपी भोली भाली जनता के साथ एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते थे. मास्टरमाइंड संदीप थाना कासना व जनपद हापुड़ से गैंगस्टर और चोरी में, अभियुक्त दीपक थाना गढ़मुक्तेश्वर से गैंगस्टर और चोरी में, अभियुक्त उमेश कठेरिया देहलीगेट मेरठ से चोरी की घटनाओं में पूर्व में जेल जा चुके हैं.

शातिर अपराधी हैँ आरोपी

बता दें कि आरोपाी एटीएम बूथ के आसपास रेकी करके भोले भाले व्यक्तियों के एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने का काम करते थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल, कई एटीएम और क्रेडिट कार्ड, एक चाकू, एक फ्रिज, एक एलईडी टीवी और 775 रुपये नगद बरामद हुए हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने पांच ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो जनता के एटीएम को बदल कर उनके एकाउंट से पैसे निकालने का काम करते थे. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में एटीएम, मोटरसाइकिल, फ्रिज, एलईडी टीवी, चाकू और नगदी बरामद की है.

धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरफ्तार

आपको बता दें कि नोएडा पुलिस ने सेक्टर 31 निवासी प्रेमपाल शर्मा द्वारा फरवरी माह में दी गई तहरीर के आधार पर गिरफ्तारी की है. साथ ही बता दें कि प्रेमपाल शर्मा पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तभी यह उनकी गाड़ी चलाया करते थे. पीड़ित प्रेमपाल शर्मा गुजरात भवन में ड्राइवर रह चुके हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.


'पीएम के पूर्व ड्राइवर' की शिकायत पर पकड़े गए ठग

2 फरवरी को सेक्टर 31 स्थित निठारी के रहने वाले प्रेमपाल शर्मा द्वारा थाना सेक्टर 20 पर तहरीर दी गई कि अज्ञात लोगों द्वारा उनका एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर उनके खाते से 2 लाख 75 हजार रुपये उड़ा लिए. पुलिस ने पीड़ित प्रेमपाल शर्मा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 420, 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस को पता लगा कि प्रेमपाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व में चालक रह चुके हैं, तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी. इस सब के बावजूद पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने में 6 महीने लग गए. इस मामलें में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें मास्टरमाइंड हापुड़ निवासी संदीप है. वहीं चार अन्य में राजेंद्र सिंह, उमेश कुमार कठेरिया, ओमकार वर्मा और दीपक शामिल है.

पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपी

डीसीपी प्रथम जोन संकल्प शर्मा ने बताया कि सभी आरोपी भोली भाली जनता के साथ एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते थे. मास्टरमाइंड संदीप थाना कासना व जनपद हापुड़ से गैंगस्टर और चोरी में, अभियुक्त दीपक थाना गढ़मुक्तेश्वर से गैंगस्टर और चोरी में, अभियुक्त उमेश कठेरिया देहलीगेट मेरठ से चोरी की घटनाओं में पूर्व में जेल जा चुके हैं.

शातिर अपराधी हैँ आरोपी

बता दें कि आरोपाी एटीएम बूथ के आसपास रेकी करके भोले भाले व्यक्तियों के एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने का काम करते थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल, कई एटीएम और क्रेडिट कार्ड, एक चाकू, एक फ्रिज, एक एलईडी टीवी और 775 रुपये नगद बरामद हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.