नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित दो अभियुक्तों को छपरौला से गिरफ्तार किया है.
कई दिनों से थी तलाश
थाना बादलपुर ने मुकदमा अपराध संख्या 207/20 धारा 498 /323/304 बी भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत किया गया था. जिसमें ससुराल वालों पर मृतका के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित कर उसकी फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. ये दोनों कई दिनों से फरार चल रहे थे. उत्तम कौशिक और सुरेश चंद शर्मा को दहेज अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.