ETV Bharat / city

नोएडा: लोगों के साथ ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, 6 बाइक जब्त - noida crime

लोगों से ठगी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

noida police
नोएडा थाना फेस 3
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : थाना फेस-3 पुलिस ने बाइक फाॅर यू कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है, जो गढ़ी गोल चक्कर के पास बहलोलपुर गांव में बबलू यादव के गोदाम में बेसमेंट में रखी गई थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस के मुताबिक आरोपी आशु उर्फ अभिलाख सिंह यादव पुत्र मुन्नालाल यादव निवासी ग्राम धोलेश्वर थाना निधौली कलां जनपद एटा का रहने वाला है. यह आरोपी इन दिनों एटा जिला के ही मोहल्ला दुर्जन में रह रहा था.

इन नंबर की बाइक्स हुई बरामद

जानकारी के अनुसार आरोपी लोगों से उक्त कंपनी की बाइक चलाने के प्रति व्यक्ति 6200 रुपये ऐंठता था. इस तरह ये लाखों की ठगी कर चुका है. आरोपी से बरामद बाइक के नंबर यूपी 16 एफटी 7645, यूपी 16 एफटी 7643, यूपी 16 एफटी 8373, यूपी 16 एफटी 8416, यूपी 16 एफटी 7027 और यूपी 16 एफटी 7660 हैं.

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का ठग है, जिसके खिलाफ धारा 420, 406, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा : थाना फेस-3 पुलिस ने बाइक फाॅर यू कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है, जो गढ़ी गोल चक्कर के पास बहलोलपुर गांव में बबलू यादव के गोदाम में बेसमेंट में रखी गई थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस के मुताबिक आरोपी आशु उर्फ अभिलाख सिंह यादव पुत्र मुन्नालाल यादव निवासी ग्राम धोलेश्वर थाना निधौली कलां जनपद एटा का रहने वाला है. यह आरोपी इन दिनों एटा जिला के ही मोहल्ला दुर्जन में रह रहा था.

इन नंबर की बाइक्स हुई बरामद

जानकारी के अनुसार आरोपी लोगों से उक्त कंपनी की बाइक चलाने के प्रति व्यक्ति 6200 रुपये ऐंठता था. इस तरह ये लाखों की ठगी कर चुका है. आरोपी से बरामद बाइक के नंबर यूपी 16 एफटी 7645, यूपी 16 एफटी 7643, यूपी 16 एफटी 8373, यूपी 16 एफटी 8416, यूपी 16 एफटी 7027 और यूपी 16 एफटी 7660 हैं.

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का ठग है, जिसके खिलाफ धारा 420, 406, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.