ETV Bharat / city

noida police encounter: बदमाश चिंकी गारफिल्ड का साथी गिरफ्तार

शनिवार छह अगस्त काे नोएडा के बदमाश चिंकी गारफिल्ड (Noida notorious Chinki Garfield) और थाना फेस 1 पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. गोली लगने के बाद चिंकी काे पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन उसका एक साथी फरार हाे गया था. रविवार की रात पुलिस ने एक मुठ

मुठभेड़ में हुआ घायल
मुठभेड़ में हुआ घायल
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 3:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने रविवार की रात मुठभेड़ (noida police encounter) के बाद एक बदमाश काे गिरफ्तार कर लिया. उसके पैर में गाेली लगी थी. उसकी पहचान इस्तखार के रूप में की (noida miscreant arrested in police encounter) गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार छह अगस्त काे नोएडा के सेक्टर 14 के पास चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश चिंकी गारफिल्ड (Noida notorious Chinki Garfield) और थाना फेस 1 पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. गोली लगने के बाद चिंकी काे पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन उसका एक साथी फरार हाे गया था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस के अनुसार इस्तखार वही फरार बदमाश है.

रविवार की रात पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी इस्तखार बाइक लेकर आ रहा था. पुलिस काे देखकर भागन लगा. पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश भागते हुए सेक्टर 14a शनि मंदिर की तरफ चला गया. जहां पुलिस ने घेराबंदी कर उस की गाड़ी में टक्कर मारकर पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर गाेली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल अवस्था में उसे हिरासत में लिया (noida miscreant arrested in police encounter) गया. जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. पकड़े गए बदमाश द्वारा अब तक आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया जाने का पता चला है.

नोएडा पुलिस मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ वाली जगह पर माैजूद पुलिस.
मुठभेड़ वाली जगह पर माैजूद पुलिस.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने लूट के वांटेड बदमाश को किया गिरफ्तार

इस्तखार के कब्जे से एक एक तमंचा, दाे जिंदा कारतूस, बिना नम्बर की मोटरसाइकिल और तीन माेबाइल फोन बरामद किये गये हैं. मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्त इस्तखार के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मामलाें की जानकारी प्राप्त हुयी है. जिनमें से थाना फेस-1 के पांच मुकदमों में वांछित चल रहा था. उसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने रविवार की रात मुठभेड़ (noida police encounter) के बाद एक बदमाश काे गिरफ्तार कर लिया. उसके पैर में गाेली लगी थी. उसकी पहचान इस्तखार के रूप में की (noida miscreant arrested in police encounter) गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार छह अगस्त काे नोएडा के सेक्टर 14 के पास चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश चिंकी गारफिल्ड (Noida notorious Chinki Garfield) और थाना फेस 1 पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. गोली लगने के बाद चिंकी काे पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन उसका एक साथी फरार हाे गया था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस के अनुसार इस्तखार वही फरार बदमाश है.

रविवार की रात पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी इस्तखार बाइक लेकर आ रहा था. पुलिस काे देखकर भागन लगा. पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश भागते हुए सेक्टर 14a शनि मंदिर की तरफ चला गया. जहां पुलिस ने घेराबंदी कर उस की गाड़ी में टक्कर मारकर पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर गाेली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल अवस्था में उसे हिरासत में लिया (noida miscreant arrested in police encounter) गया. जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. पकड़े गए बदमाश द्वारा अब तक आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया जाने का पता चला है.

नोएडा पुलिस मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ वाली जगह पर माैजूद पुलिस.
मुठभेड़ वाली जगह पर माैजूद पुलिस.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने लूट के वांटेड बदमाश को किया गिरफ्तार

इस्तखार के कब्जे से एक एक तमंचा, दाे जिंदा कारतूस, बिना नम्बर की मोटरसाइकिल और तीन माेबाइल फोन बरामद किये गये हैं. मुठभेड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्त इस्तखार के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मामलाें की जानकारी प्राप्त हुयी है. जिनमें से थाना फेस-1 के पांच मुकदमों में वांछित चल रहा था. उसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.