नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुये नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने वीकेंड कर्फ्यू के दिनों में यानी शनिवार और रविवार को कोई भी सेवा नहीं देने का एलान किया है. जिसकी जानकारी NMRC की MD रितु माहेश्वरी की तरफ से ट्वीट कर जारी किया गया.
NMRC मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी
रितु माहेश्वरी ने अपने ट्वीट में लिखा " नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने कर्फ्यू के दिनों यानी शनिवार और रविवार को कोई सेवा नहीं देने का फैसला लिया है. इसलिए इन दिनों NMRC मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी: NMRC एमडी रितु माहेश्वरी
ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार के कोविड अस्पतालों में ICU/वेंटिलेटर बेड नहीं, अन्य में सिर्फ 12 खाली
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह फैसला लिया
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 33,574 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 249 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है. 26,719 लोग डिस्चार्ज हुए. जिसे देखते हुये नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह फैसला लिया है.