नई दिल्ली/नोएडा: सड़क पर खड़ी स्कूटी कब हवा हो जाती है, किसी को पता ही नहीं चतला. मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ बदमाश इलाके में खड़ी स्कूटी पर धिरे से हाथ साफ कर लेते हैं. वारदात पास ही में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है.
दरअसल नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में खड़ी स्कूटी गायब हो जाती है. पास ही में लगे सीसीटीवी से पता चलता है कि कुछ बदमाश मौका देख स्कूटी उड़ा ले गए. वारदात का पता लगने पर पीड़ित सूरजपुर कोतवाली में तहरीर देते हैं और सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हैं. सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ बदमाश दिनदहाड़े इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक कंपनी के बाहर खड़ी स्कूटी का ताला तोड़कर स्कूटी चोरी कर फरार हो गए. पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है.
डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि स्कूटी beta1 निवासी चंदन कुमार चौबे की है. पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत प्राप्त हुई हैं, मुकदमा दर्ज कर टीम बना दी गई है. सीसीटीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा.
मोबाइल लूटकर फरार
नोएडा थाना फेस 2 में भी एक चौकाने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल इलाके में एक बाइक सवार युवक एक युवती का आज मोबाइल लूटकर भाग गया. युवती ने अपना मोबाइल बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक सवार युवक फरार हो गया था.