ETV Bharat / city

इंडिया एक्सपो मार्ट में LED एक्सपो का आयोजन, जानें क्या है खासियत - ग्रेटर नोएडा

मेसी फ्रैंकफुर्त के रीजनल हेड रशीद अनवर ने ईटीवी भारत को बताया कि 21वें LED एक्सपो में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ एक्सपो लगाया गया है. एक्सपो में एक फ्यूचर जोन बनाया गया है, जो नई टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करेगा.

इंडिया एक्सपो मार्ट
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 7:22 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में एलईडी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम 14 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम में 350 से ज्यादा एक्सहिबिटर्स और आठ इंटरनेशनल कंपनियों ने हिस्सा लिया. साथ ही भविष्य में LED को ध्यान में रखकर बनाए गए प्रोडक्ट्स को दर्शाया गया. एक्सपो सेंटर में एक फ्यूचर जोन भी बनाया गया है, जो वहां पहुंचने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

इंडिया एक्सपो मार्ट में LED एक्सपो का आयोजन

मेसी फ्रैंकफुर्त के रीजनल हेड रशीद अनवर ने ईटीवी भारत को बताया कि 21वें LED एक्सपो में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ एक्सपो लगाया गया है. एक्सपो में एक फ्यूचर जोन बनाया गया है, जो नई टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करेगा. भविष्य में LED किस स्वरूप में होगा, क्या खासियत होगा, इन सबको बखूबी से LED एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है.

LED ह्यूमन सेंसर पर आधारित

उन्होंने बताया कि एक्सपो सेंटर में बने फ्यूचर जोन में LED भविष्य में कैसे काम करेगा, उसकी एक झलक यहां दिखाई जा रही है. उन्होंने कहा कि LED ह्यूमन सेंसर पर आधारित है, यानी रूम में एंट्री करने पर लाइट खुद पर खुद जल जाएगी और बाहर जाने पर अपने आप लाइट स्विच ऑफ भी हो जाएगा. उन्होंने बताया LED में लाइट्स रिमोट और मोबाइल में एप की मदद से इसे ऑन और ऑफ किया जा सकेंगा.

उन्होंने बताया कि रेलवे ने LED इस्तेमाल कर 3 प्रतिशत तक बिजली कंसम्पशन किया है. ऐसे में बिजली की बचत, पैसे की बचत और प्रदूषित पर्यावरण को बचाने में LED अपना योगदान दे रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि LED लाइट्स की खासियत ये है कि सभी लाइट्स पर्यावरण फ्रेंडली हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में एलईडी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम 14 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम में 350 से ज्यादा एक्सहिबिटर्स और आठ इंटरनेशनल कंपनियों ने हिस्सा लिया. साथ ही भविष्य में LED को ध्यान में रखकर बनाए गए प्रोडक्ट्स को दर्शाया गया. एक्सपो सेंटर में एक फ्यूचर जोन भी बनाया गया है, जो वहां पहुंचने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

इंडिया एक्सपो मार्ट में LED एक्सपो का आयोजन

मेसी फ्रैंकफुर्त के रीजनल हेड रशीद अनवर ने ईटीवी भारत को बताया कि 21वें LED एक्सपो में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ एक्सपो लगाया गया है. एक्सपो में एक फ्यूचर जोन बनाया गया है, जो नई टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करेगा. भविष्य में LED किस स्वरूप में होगा, क्या खासियत होगा, इन सबको बखूबी से LED एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है.

LED ह्यूमन सेंसर पर आधारित

उन्होंने बताया कि एक्सपो सेंटर में बने फ्यूचर जोन में LED भविष्य में कैसे काम करेगा, उसकी एक झलक यहां दिखाई जा रही है. उन्होंने कहा कि LED ह्यूमन सेंसर पर आधारित है, यानी रूम में एंट्री करने पर लाइट खुद पर खुद जल जाएगी और बाहर जाने पर अपने आप लाइट स्विच ऑफ भी हो जाएगा. उन्होंने बताया LED में लाइट्स रिमोट और मोबाइल में एप की मदद से इसे ऑन और ऑफ किया जा सकेंगा.

उन्होंने बताया कि रेलवे ने LED इस्तेमाल कर 3 प्रतिशत तक बिजली कंसम्पशन किया है. ऐसे में बिजली की बचत, पैसे की बचत और प्रदूषित पर्यावरण को बचाने में LED अपना योगदान दे रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि LED लाइट्स की खासियत ये है कि सभी लाइट्स पर्यावरण फ्रेंडली हैं.

Intro:ग्रेटर नोएड़ा के इंडियन एक्सपो मार्ट में एल.ई.डी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 14 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में 350 से ज़्यादा एक्सहिबिटर्स और आठ इंटरनेशनल कंपनियों ने हिस्सा लिया है। एल.ई.डी एक्सपो प्रदर्शनी में भविष्य में LED को ध्यान में रखकर बनाए गए प्रोडक्ट्स को दर्शाया गया है, एक्सपो सेंटर में एक फ्यूचर जोन भी बनाया गया है जो वहां पहुंचे वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है।


Body:मेसी फ्रैंकफुर्त के रीजनल हेड रशीद अनवर ने बताया कि 21वें LED एक्सपो में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ एक्सपो लगाया गया है। एक्सपो में एक फ्यूचर ज़ोन बनाया गया है जो नई टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करेगा। भविष्य में LED किस स्वरूप में होगी, क्या खासियत होगी इन सबको बखूबी से LED एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है।

"ह्यूमन सेंसर से ऑन/ऑफ होंगी LED"
एक्सपो सेंटर में बने फ्यूचर जोन में LED भविष्य में कैसे काम करेगी उसकी एक झलक देखने को मिलेगी। ह्यूमन सेंसर पर आधारित होगी LED यानि रूम में एंट्री करने पर लाइट जलेगी और बाहर जाने पर अपने आप स्विच ऑफ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अक्सर देखने को मिलते है लाइट्स ऑफ करना भूल गए फिर ऊपर जाओ वाले झंझट से लोगों को जल्द छुटकारा मिलेगा। LED लाइट्स रिमोट और मोबाइल में एप की मदद से ऑन और ऑफ की जा सकेंगी।


Conclusion:जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने लेड स्तेमाल कर 3% तक बिज़ली कंसम्पशन कम हुआ है1 ऐसे में बिज़ली की बचत, पैसे की बचत और प्रदूषित पर्यावरण को बचाने में अहम योगदान देगा। LED लाइट्स की ख़ासियत ये है कि सभी लाइट्स पर्यावरण फ्रेंडली हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.