नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में एलईडी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम 14 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम में 350 से ज्यादा एक्सहिबिटर्स और आठ इंटरनेशनल कंपनियों ने हिस्सा लिया. साथ ही भविष्य में LED को ध्यान में रखकर बनाए गए प्रोडक्ट्स को दर्शाया गया. एक्सपो सेंटर में एक फ्यूचर जोन भी बनाया गया है, जो वहां पहुंचने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है.
मेसी फ्रैंकफुर्त के रीजनल हेड रशीद अनवर ने ईटीवी भारत को बताया कि 21वें LED एक्सपो में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ एक्सपो लगाया गया है. एक्सपो में एक फ्यूचर जोन बनाया गया है, जो नई टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करेगा. भविष्य में LED किस स्वरूप में होगा, क्या खासियत होगा, इन सबको बखूबी से LED एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है.
LED ह्यूमन सेंसर पर आधारित
उन्होंने बताया कि एक्सपो सेंटर में बने फ्यूचर जोन में LED भविष्य में कैसे काम करेगा, उसकी एक झलक यहां दिखाई जा रही है. उन्होंने कहा कि LED ह्यूमन सेंसर पर आधारित है, यानी रूम में एंट्री करने पर लाइट खुद पर खुद जल जाएगी और बाहर जाने पर अपने आप लाइट स्विच ऑफ भी हो जाएगा. उन्होंने बताया LED में लाइट्स रिमोट और मोबाइल में एप की मदद से इसे ऑन और ऑफ किया जा सकेंगा.
उन्होंने बताया कि रेलवे ने LED इस्तेमाल कर 3 प्रतिशत तक बिजली कंसम्पशन किया है. ऐसे में बिजली की बचत, पैसे की बचत और प्रदूषित पर्यावरण को बचाने में LED अपना योगदान दे रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि LED लाइट्स की खासियत ये है कि सभी लाइट्स पर्यावरण फ्रेंडली हैं.