नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 14 स्थित चिल्ला बॉर्डर पर 11 दिन से धरने पर बैठे किसानों के लिए मच्छर एक बड़ी समस्या बन गये हैं. भारतीय किसान यूनियन भानु के किसानों का कहना था कि शाम और रात में काफी मच्छर लगते हैं, जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से धरनास्थल पर शाम को फॉगिंग कराने का काम कराया जा रहा है.
किसानों ने पहले पानी और शौचालय की समस्या उठाई थी
किसानों द्वारा नोएडा जिला प्रशासन से जो भी धरने के दौरान मांग की जा रही है, उसको करीब-करीब पूरा किया जा रहा है. किसानों द्वारा पहले पानी और शौचालय की समस्या उठाई गई थी, जिसे प्राधिकरण की तरफ से दूर किया गया. वहीं अब मच्छरों से हो रही परेशानी को बताया गया है, जिसे देखते हुए प्राधिकरण ने फॉगिंग करना शुरू किया है.
ये भी पढ़िएः-गाजियाबाद: किसानों के टोल फ्री के ऐलान के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर
दो तरफ घने जंगल और झाड़ियों के चलते मच्छरों का प्रकोप
नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर देखा जाए तो दो तरफ घना जंगल और झाड़ियां हैं. जिसके चलते धरने पर बैठे किसानों को मच्छरों के प्रकोप का सामना करना पड़ता है. साथ ही धरने के पास में बड़ा पार्क होने के चलते वहां से भी काफी संख्या में मच्छर धरनास्थल की तरफ आ जाते हैं. जो किसानों के लिए धरने पर एक बड़ा रोड़ा बनकर सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए किसानों ने नोएडा प्रशासन से धरनास्थल पर फॉगिंग कराने का अनुरोध किया. जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण की तरफ से धरनास्थल के साथ ही पूरी एरिया में फॉगिंग का काम किया जा रहा है. शाम को नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी द्वारा पुलिस से लेकर धरनास्थल तक बैठे सभी स्थानों पर फॉगिंग का काम किया जा रहा है.
किसान गाड़ियों में भी करा रहे हैं फॉगिंग
चिल्ला बॉर्डर पर मच्छरों से परेशान किसानों की समस्या को दूर करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा फॉगिंग कराई जा रही है. वहीं धरने पर बैठे किसान जो अपनी गाड़ियों को लेकर आए हैं, वह फॉगिंग करने वाले से अपनी गाड़ियों के अंदर भी फॉगिंग करा रहे हैं, ताकि रात में अगर वह धरनास्थल से उठकर गाड़ी के अंदर सोने जाए तो वहां उनको मच्छर का सामना ना करना पड़े.