नई दिल्ली/नोएडा: महंगी बाइक का प्रयोग कर चोरी करने वाले दो शातिर चोर नोएडा पुलिस के हाथ आए हैं. नोएडा फेस थर्ड थाना पुलिस ने इन चोरों को सेक्टर 63 के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक और हथियार समेत आधा दर्जन से ज्यादा चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इन दोनों आरोपी पहले भी चोरी समेत अन्य मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं.
नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने चोरी करने के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान सौरभ शर्मा और गुरमीत सागर सिंह के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 7 मोबाईल, एक महंगी मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का तमंचा, 2 315 बोर के जिन्दा कारतूस और एक अवैध चाकू बरामद किया गया.
इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. जिनमें से आरोपी सौरभ शर्मा 2017 और 2019 में भी चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अब तक कितनी और किन-किन इलाकों में चोरियां की हैं, इसकी जानकारी निकाली जा रही है.