नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में गर्भवती महिला मौत मामले में पहली गाज गिरी है. ईएसआई डायरेक्टर डॉक्टर अनीष सिंघल को हटा दिया गया है. ESI डायरेक्टर को डायरेक्टरेट मेडिकल दिल्ली से अटैच कर दिया गया और उनकी जगह ESI हॉस्पिटल में डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर बलराज भंडार को डायरेक्टर ESI के पद पर तैनात किया गया है. ऐसे में श्रम विभाग ने 72 घंटे में कार्रवाई करते हुए ESI डायरेक्टर को हटा दिया है.
72 घंटे में हुई कार्रवाई
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने प्रमुख सचिव श्रम, उत्तर प्रदेश शासन एवं सचिव श्रम विभाग भारत सरकार नई दिल्ली, राजकीय कर्मचारी जीवन बीमा निगम लखनऊ को पत्र लिखा था.
पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया था कि साइट डायरेक्टर पर कार्रवाई की जाए. पत्र लिखने के 72 घंटे के भीतर ही कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है. सेक्टर-24 ईएसआई अस्पताल के डायरेक्टर, चिकित्सक और एंबुलेंस चालक को भी दोषी माना गया है और इनके खिलाफ श्रम मंत्रालय को लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है.