ETV Bharat / city

नोएडाः स्कूल फीस और RWA नियमों की अनदेखी की तो जाएंगे जेल

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 1:10 PM IST

नोएडा के जिलाधिकारी सुहास LY ने कहा कि स्कूल फीस, सोसाइटी में हो रही मारपीट और इस तरीके के जो भी मामले आ रहे हैं, उनके खिलाफ लेबर डिपार्टमेंट, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट, बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी लोगों से बातचीत कर ऐसे मामलों को रोकने की कोशिश की जा रही है.

noida dm Suhas LY directs to private schools that not ask fees from parents
जिलाधिकारी सुहास LY

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास LY ने मीडिया से बातचीत के दौरान जिले की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी साझा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि स्कूल फीस को लेकर जो नियम बनाए गए हैं उसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई भी हो सकती है.

स्कूल फीस और RWA नियमों की अनदेखी की तो जाएंगे जेल!

वहीं जिले में कोरोना वायरस के हालात पर भी जानकारियां साझा की. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के 52 एक्टिव पेशेंट में 25 से ज्यादा की दूसरी रिपोर्ट आने वाली है. अगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो कहीं ना कहीं जिले में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या काफी कम हो जाएगी, यह अच्छे संकेत हैं.

'नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी'

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि स्कूल फीस, सोसाइटी में हो रही मारपीट और इस तरीके के जो भी मामले आ रहे हैं, उनके खिलाफ लेबर डिपार्टमेंट, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट, बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी लोगों से बातचीत कर ऐसे मामलों को रोकने की कोशिश की जा रही है. जो लोग हरकतों से बाज नहीं आएंगे, उन्हें चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

'4 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दी जाएगी'

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 2 ऐसे मामले सामने आए, जिनकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाद में तीसरी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई. ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सिर्फ ऐसे लोगों को ही आइसोलेशन और क्वारंटीन सेंटर से छोड़ा जाता हैं. जिनकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है. लेकिन अब एक व्यक्ति की चार बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उसे आइसोलेशन सेंटर से छोड़ा जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास LY ने मीडिया से बातचीत के दौरान जिले की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी साझा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि स्कूल फीस को लेकर जो नियम बनाए गए हैं उसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई भी हो सकती है.

स्कूल फीस और RWA नियमों की अनदेखी की तो जाएंगे जेल!

वहीं जिले में कोरोना वायरस के हालात पर भी जानकारियां साझा की. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के 52 एक्टिव पेशेंट में 25 से ज्यादा की दूसरी रिपोर्ट आने वाली है. अगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो कहीं ना कहीं जिले में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या काफी कम हो जाएगी, यह अच्छे संकेत हैं.

'नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी'

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि स्कूल फीस, सोसाइटी में हो रही मारपीट और इस तरीके के जो भी मामले आ रहे हैं, उनके खिलाफ लेबर डिपार्टमेंट, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट, बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी लोगों से बातचीत कर ऐसे मामलों को रोकने की कोशिश की जा रही है. जो लोग हरकतों से बाज नहीं आएंगे, उन्हें चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

'4 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दी जाएगी'

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 2 ऐसे मामले सामने आए, जिनकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाद में तीसरी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई. ऐसे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सिर्फ ऐसे लोगों को ही आइसोलेशन और क्वारंटीन सेंटर से छोड़ा जाता हैं. जिनकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है. लेकिन अब एक व्यक्ति की चार बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उसे आइसोलेशन सेंटर से छोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.