ETV Bharat / city

जानें, नोएडा के डीएम ने क्यों कहा, 'राशन पहुंचा दें, नहीं तो मैं पहुंचूंगा' - जिलाधिकरी सुहास एलवाई

नोएडा के DM सुहास एलवाई एक्शन मोड में दिखाए दिए. डीएम ने मिहलाओं की शिकायत पर राशन अधिकारी को फटकार लगाई और चेतावनी दी है कि शाम तक महिलाओं को राशन पहुंचा दें. नहीं तो वे खुद उनके ऑफिस पहुंचेंगे...

Noida DM Suhas L.Y angry over ration officer
नोएडा के DM सुहास एलवाई
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 4:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः आज कुछ महिलाओं ने राशन की मांग को लेकर जिलाधिकरी सुहास एलवाई के आवास पर पहुंची और शिकायत की है कि उनको राशन नहीं मिल रहा. कोटेदार राशन में कटौती कर रहे हैं.

नोएडा के डीएम ने कहा, 'राशन पहुंचा दें नहीं तो मैं पहुंचूंगा'

फिर क्या था डीएम ने लगे हाथ राशन अधिकारी को फोन मिला दिया. उन्होंने जिला के राशन अधिकारी को कॉल करते हुए कहा कि जल्द, इन्हें राशन पहुंचा दें नहीं तो खुद DM उनके ऑफिस पहुंचेंगे.

DM का एक्शन, लगाई फटकार

DM ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, इनलोगों को शाम तक राशन उपलब्ध कराएं नहीं तो वो खुद उनके पास पहुंच जाएंगे. जिलाधिकारी ने साफ निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने, उनको आज शाम तक राशन कार्ड बनाकर दें. उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि अगर कोई भी कोटेदार राशन में कटौती करता है तो वह खुद, उन पर कार्रवाई करें.

DM ने भारत माता की जय के लगाए नारे

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकरी ने महिलाओं को समझते हुए कहा कि वो परेशान न हो, जिला प्रशासन उनके साथ हैं. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए और लोगों से भी लगवाए.

नई दिल्ली/नोएडाः आज कुछ महिलाओं ने राशन की मांग को लेकर जिलाधिकरी सुहास एलवाई के आवास पर पहुंची और शिकायत की है कि उनको राशन नहीं मिल रहा. कोटेदार राशन में कटौती कर रहे हैं.

नोएडा के डीएम ने कहा, 'राशन पहुंचा दें नहीं तो मैं पहुंचूंगा'

फिर क्या था डीएम ने लगे हाथ राशन अधिकारी को फोन मिला दिया. उन्होंने जिला के राशन अधिकारी को कॉल करते हुए कहा कि जल्द, इन्हें राशन पहुंचा दें नहीं तो खुद DM उनके ऑफिस पहुंचेंगे.

DM का एक्शन, लगाई फटकार

DM ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, इनलोगों को शाम तक राशन उपलब्ध कराएं नहीं तो वो खुद उनके पास पहुंच जाएंगे. जिलाधिकारी ने साफ निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने, उनको आज शाम तक राशन कार्ड बनाकर दें. उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि अगर कोई भी कोटेदार राशन में कटौती करता है तो वह खुद, उन पर कार्रवाई करें.

DM ने भारत माता की जय के लगाए नारे

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकरी ने महिलाओं को समझते हुए कहा कि वो परेशान न हो, जिला प्रशासन उनके साथ हैं. इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए और लोगों से भी लगवाए.

Last Updated : Apr 7, 2020, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.