नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में बीते हफ्ते कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. जिला प्रशासन और सरकार अपील भी कर रही हैं कि मार्केट, शॉपिंग के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें. दो गज की दूरी और मास्क के बिना भीड़भाड़ वाले इलाकों में शॉपिंग न करें.
जिले में बीते हफ्तों संख्या में बढ़ोतरी को देखते में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाएं, लेकिन सावधानी जरूर बरतें. बिना मास्क के घर के बाहर नहीं निकले और कोविड प्रोटोकाल का पालन जरूर करें.
त्योहार मनाएं, सावधानी भी जरूरी
गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जनपदवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और कहा कि कोरोना काल में आपका सहयोग सराहनीय रहा है. त्योहारों में सतर्क रहने की आवश्यकता है. त्योहार हर्षोल्लास से मनाएं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का अनुपालन भी जरूर करें.
केंद्र सरकार ने भी त्योहारों को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में विशेष निर्देश दिए हैं. कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है. DM ने बताया कि प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर मृत्यु दर सबसे कम है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की योजना के तहत काम कर रहा है.
मास्क है जरूरी
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारों को देखते हुए लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि ट्रैवलिंग, मार्केटिंग और शॉपिंग के दौरान जरूर पहनें.