ETV Bharat / city

भगवान भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था! DM की कॉल के बाद मरीज को किया गया भर्ती - सुहास एल.वाई.

24 घंटे भी नहीं बीते की नोएडा से एक और लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक महिला इलाज कराने के लिए 3 अस्पतालों के चक्कर काटती रही, लेकिन किसी ने भी भर्ती नहीं किया. वहीं गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. की कॉल के बाद उन्हें अस्पताल ने एडमिट किया.

noida district hospital admitted patient after dm suhas l.y. call
इलाज करने से किया मना
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 4:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः एक गर्भवती महिला की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि नोएडा के सरकारी अस्पताल का ढुलमुल रवैया सामने आ गया है. नोएडा के सेक्टर 51 होशियारपुर के रहने वाली शकुंतला देवी पिछले 24 घंटे से 3 सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट रही है. आखिर में गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. की कॉल के बाद मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नोएडा के अस्पताल ने फिर दिखाई लापरवाही, इलाज करने से किया मना!

सेक्टर 51 होशियारपुर गांव की रहने वाली शकुंतला देवी पिछले 24 घंटे में तीन सरकारी अस्पताल सेक्टर 24 ESI हॉस्पिटल, सेक्टर 30 जिला अस्पताल और ग्रेटर नोएडा GIMS से चक्कर काट वापस लौट गई. मरीज महिला को पथरी, खांसी और सांस लेने में दिक्कत है. मीडिया ने DM सुहाल एल.वाई. को जानकारी दी उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की आंखें खुली.

दिखावा मात्र है सुविधा

पीड़ित महिला के बेटे धीरज ने बताया कि उनकी मां को खांसी, सांस और पथरी की समस्या है. पीड़ित महिला के बेटे ने बताया कि ईएसआई अस्पताल में उनकी मां को भर्ती करने से मना कर दिया. अस्पताल ने पहले कोविड-19 की बात कही, जिसके बाद सेक्टर 30 जिला अस्पताल में पहुंचे वहां से ग्रेटर नोएडा GIMS रेफर कर दिया गया. धीरज ने बताया कि जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत के बाद दोबारा जिला अस्पताल आए और उनकी मां को भर्ती किया गया.

नई दिल्ली/नोएडाः एक गर्भवती महिला की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि नोएडा के सरकारी अस्पताल का ढुलमुल रवैया सामने आ गया है. नोएडा के सेक्टर 51 होशियारपुर के रहने वाली शकुंतला देवी पिछले 24 घंटे से 3 सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट रही है. आखिर में गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. की कॉल के बाद मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नोएडा के अस्पताल ने फिर दिखाई लापरवाही, इलाज करने से किया मना!

सेक्टर 51 होशियारपुर गांव की रहने वाली शकुंतला देवी पिछले 24 घंटे में तीन सरकारी अस्पताल सेक्टर 24 ESI हॉस्पिटल, सेक्टर 30 जिला अस्पताल और ग्रेटर नोएडा GIMS से चक्कर काट वापस लौट गई. मरीज महिला को पथरी, खांसी और सांस लेने में दिक्कत है. मीडिया ने DM सुहाल एल.वाई. को जानकारी दी उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की आंखें खुली.

दिखावा मात्र है सुविधा

पीड़ित महिला के बेटे धीरज ने बताया कि उनकी मां को खांसी, सांस और पथरी की समस्या है. पीड़ित महिला के बेटे ने बताया कि ईएसआई अस्पताल में उनकी मां को भर्ती करने से मना कर दिया. अस्पताल ने पहले कोविड-19 की बात कही, जिसके बाद सेक्टर 30 जिला अस्पताल में पहुंचे वहां से ग्रेटर नोएडा GIMS रेफर कर दिया गया. धीरज ने बताया कि जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत के बाद दोबारा जिला अस्पताल आए और उनकी मां को भर्ती किया गया.

Last Updated : Jun 7, 2020, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.