नई दिल्ली/नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर में जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से लड़ाई में एक अहम योगदान किया है. गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने जिले में तैनात राजस्व अधिकारियों का 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है. कोविड-19 वैश्विक महामारी को हराने के लिए और पीड़ितों की मदद के लिए जिला प्रशासन की तरफ से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री केयर फंड में 3,31,574 की धनराशि का योगदान दिया गया है.
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए राजस्व विभाग का बड़ा निर्णय लिया गया. राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री केयर फंड में जमा कराया गया है. मुख्यमंत्री कोविड-19 केयर फंड में 3,31,574 जमा कराया गया है.