ETV Bharat / city

नोएडा विकास प्राधिकरण लाने जा रहा है 3 महीने के लिए पुनर्निधारण योजना - बैठक में मंजूरी

नोएडा विकास प्राधिकरण ने 3 महीने के लिए पुनर्निधारण योजना (rescheduling plan) लाने जा रहा है. प्राधिकरण की 206वी बोर्ड बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गई है. इससे 50 हज़ार से ज्यादा खरीददारों को राहत मिलेगी और औद्योगिक, संस्थागत, व्यावसायिक और गृह हाउसिंग के बकाएदार आवंटियों को बाकया चुकाने का मौका मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 6:12 PM IST

नोएडा: अपनी जमापूंजी लगाकर आशियाना का सपना देखने वाले खरीददार पूरे पैसे जमा करने के बावजूद मकानों की रजिस्ट्री नहीं हो पाने से लोग परेशान हैं. 50 हज़ार से ज्यादा खरीददारों को राहत देने के लिए और औद्योगिक, संस्थागत, व्यावसायिक और गृह हाउसिंग के बकाएदार आवंटियों को बाकया चुकाने का मौका किश्तों में चुकाने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण के 3 महीने के लिए पुनर्निधारण योजना (rescheduling plan) लाने जा रहा है. इस प्रस्ताव को बोर्ड ने बैठक में मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) की 206वीं बोर्ड बैठक में 18 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें से 7 प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई.

ये भी पढ़ें :-'120 एकड़ भूमि पर बनेगा टूरिस्ट हब', प्राधिकरण की मीटिंग में लिया गया फैसला

प्राधिकरण की पुर्ननिर्धारण योजना को बोर्ड बैठक में मिली मंजूरी: प्राधिकरण की 206वीं बोर्ड बैठक चेयरमैन अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई , जिसमें नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, ग्रेटर नोएडा और यमुना विहार प्राधिकरण के सीईओ ऑनलाइन जुड़े थे, बैठक में औद्योगिक, संस्थागत, व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग के बकायेदार आवंटियों के लिए पुनर्निर्धारण की सुविधा एक अक्तूबर से 31 दिसंबर 2022 तक के लिए लागू करने का निर्णय लिया गया. पुनर्निर्धारण की दिशा में 20 प्रतिशत राशि 30 दिनों के अंदर जमा करनी होगी और बाकी 80 प्रतिशत पैसा निर्धारित किस्तों में जमा करना होगा. अगर बिल्डर पैसा जमा करते हैं तो नोएडा में फ्लैटों की रजिस्ट्री की आस लगाए बैठे 50 हजार खरीददारों को फायदा मिलेगा.बोर्ड बैठक में जिन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है, उसमें नोएडा प्राधिकरण में समूह ग के खाली पदों को भरने के लिए एक वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त 44 कार्मिक रखे जाने का प्रस्ताव है. इनका चयन कार्यदक्षता और गुण दोष के आधार पर किया जाएगा. औद्योगिक, ग्रुप हाउसिंग एवं आवासीय भूखंडों की योजना से संबंधित हुए बदलाव के बाद नए सिरे से तैयार हुए ब्रोशर को मंजूरी दी गई. बैठक में आवासीय भूखंडों के निरस्तीकरण के बाद उसको रिस्टोर कराने के लिए प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. आवंटी को निरस्तीकरण की तिथि से अधिकतम छह माह के अंदर रिस्टोर कराने के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद रिस्टोर करने के लिए विचार किया जाएगा. बोर्ड बैठक में न्यू नोएडा (डीएनजीआईआर) में गौतमबुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 ग्रामों को शामिल करते हुए एक मास्टर प्लान-2041 का एक ड्राफ्ट बनाकर प्रस्तुत किया गया. प्राधिकरण बोर्ड ने सीटीसीपी से सुझाव लेकर उसको इसमें शामिल किया है.

कॉमर्शियल एक्टिविटी बढ़ाने की योजना : नोएडा प्राधिकरण ने कॉमर्शियल एक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शहर के बड़े पार्क जिसमें बायो डाइवर्सिटी और औषधि पार्क सेक्टर-91, एक्सप्रेस व्यू पार्क सेक्टर-93 व सेक्टर-150 में शहीद भगत सिंह पार्क में बनी हुई दुकानों और पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप और ई चार्जिंग पंप, ई टेंडरिंग के जरिए आवंटित किए जाएंगे. इसमें शर्त है कि यदि टेंडर में तीन से कम आवेदन आते हैं तो योजना की तिथि को सात दिन बढ़ाया जाएगा. इसके बाद भी तीन से कम आने पर सात दिन के और बढाया जाएगा. इसके बाद पुराने वाले आवेदन कर्ता खुद ब खुद इसमें जुड़ जाएंगे. इसी तरह कॉमर्शियल में सात-सात दिनों के बढ़ा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-नोएडा प्राधिकरण: 201वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, लिए गए अहम फैसले

नोएडा: अपनी जमापूंजी लगाकर आशियाना का सपना देखने वाले खरीददार पूरे पैसे जमा करने के बावजूद मकानों की रजिस्ट्री नहीं हो पाने से लोग परेशान हैं. 50 हज़ार से ज्यादा खरीददारों को राहत देने के लिए और औद्योगिक, संस्थागत, व्यावसायिक और गृह हाउसिंग के बकाएदार आवंटियों को बाकया चुकाने का मौका किश्तों में चुकाने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण के 3 महीने के लिए पुनर्निधारण योजना (rescheduling plan) लाने जा रहा है. इस प्रस्ताव को बोर्ड ने बैठक में मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) की 206वीं बोर्ड बैठक में 18 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें से 7 प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई.

ये भी पढ़ें :-'120 एकड़ भूमि पर बनेगा टूरिस्ट हब', प्राधिकरण की मीटिंग में लिया गया फैसला

प्राधिकरण की पुर्ननिर्धारण योजना को बोर्ड बैठक में मिली मंजूरी: प्राधिकरण की 206वीं बोर्ड बैठक चेयरमैन अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई , जिसमें नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, ग्रेटर नोएडा और यमुना विहार प्राधिकरण के सीईओ ऑनलाइन जुड़े थे, बैठक में औद्योगिक, संस्थागत, व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग के बकायेदार आवंटियों के लिए पुनर्निर्धारण की सुविधा एक अक्तूबर से 31 दिसंबर 2022 तक के लिए लागू करने का निर्णय लिया गया. पुनर्निर्धारण की दिशा में 20 प्रतिशत राशि 30 दिनों के अंदर जमा करनी होगी और बाकी 80 प्रतिशत पैसा निर्धारित किस्तों में जमा करना होगा. अगर बिल्डर पैसा जमा करते हैं तो नोएडा में फ्लैटों की रजिस्ट्री की आस लगाए बैठे 50 हजार खरीददारों को फायदा मिलेगा.बोर्ड बैठक में जिन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है, उसमें नोएडा प्राधिकरण में समूह ग के खाली पदों को भरने के लिए एक वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त 44 कार्मिक रखे जाने का प्रस्ताव है. इनका चयन कार्यदक्षता और गुण दोष के आधार पर किया जाएगा. औद्योगिक, ग्रुप हाउसिंग एवं आवासीय भूखंडों की योजना से संबंधित हुए बदलाव के बाद नए सिरे से तैयार हुए ब्रोशर को मंजूरी दी गई. बैठक में आवासीय भूखंडों के निरस्तीकरण के बाद उसको रिस्टोर कराने के लिए प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. आवंटी को निरस्तीकरण की तिथि से अधिकतम छह माह के अंदर रिस्टोर कराने के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद रिस्टोर करने के लिए विचार किया जाएगा. बोर्ड बैठक में न्यू नोएडा (डीएनजीआईआर) में गौतमबुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 ग्रामों को शामिल करते हुए एक मास्टर प्लान-2041 का एक ड्राफ्ट बनाकर प्रस्तुत किया गया. प्राधिकरण बोर्ड ने सीटीसीपी से सुझाव लेकर उसको इसमें शामिल किया है.

कॉमर्शियल एक्टिविटी बढ़ाने की योजना : नोएडा प्राधिकरण ने कॉमर्शियल एक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शहर के बड़े पार्क जिसमें बायो डाइवर्सिटी और औषधि पार्क सेक्टर-91, एक्सप्रेस व्यू पार्क सेक्टर-93 व सेक्टर-150 में शहीद भगत सिंह पार्क में बनी हुई दुकानों और पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप और ई चार्जिंग पंप, ई टेंडरिंग के जरिए आवंटित किए जाएंगे. इसमें शर्त है कि यदि टेंडर में तीन से कम आवेदन आते हैं तो योजना की तिथि को सात दिन बढ़ाया जाएगा. इसके बाद भी तीन से कम आने पर सात दिन के और बढाया जाएगा. इसके बाद पुराने वाले आवेदन कर्ता खुद ब खुद इसमें जुड़ जाएंगे. इसी तरह कॉमर्शियल में सात-सात दिनों के बढ़ा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-नोएडा प्राधिकरण: 201वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, लिए गए अहम फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.