नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. जिले में आज 5 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. ऐसे में जिले में कुल कोरोना वायरस से संक्रिमतों की संख्या 307 हो गई है. जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीज 88 हो गए हैं और 214 लोगों को सकुशल इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
यहां मिले कोरोना संक्रिमत मरीज
गौतमबुद्ध नगर जिले में आज 5 नए कोरोना संक्रिमत मिले हैं. नोएडा के सेक्टर-53 के गिझौड में 40 साल के व्यक्ति पॉजिटिव आया है. गिझौड से एक मामला और सामने आया 21 साल की महिला भी संक्रमित पाई गई.
वहीं गौर सिटी-II ग्रेटर नोएडा में 23 साल का युवक संक्रमित, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-4 में एक 23 साल का युवक भी संक्रमित मिला है. जिनका इलाज शारदा हॉस्पिटल में चल रहा है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों को क्वारंटीन कर लिया और प्राइमरी कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक आज 5 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. जिसके बाद डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 214 हो गई और एक्टिव मरीजों की संख्या 88 है.