नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के कारण लगाए गए कई प्रतिबंध शनिवार से खत्म किए जा रहे हैं. नोएडा प्रशासन ने जिले में सिनेमा हॉल, रेस्तरां और जिम खोलने का निर्णय ले लिया है. शनिवार को वीकेंड होने के कारण सिनेमा हॉल और रेस्तराओं में अच्छी संख्या में ग्राहकों के पहुंचने की उम्मीद है, जिससे सिनेमा हॉल और रेस्तरां मालिक खुश हैं.
बता दें, जनपद में कुल संक्रमित कोरोना के मरीजों की संख्या 1000 से कम है. इसके चलते जिलाधिकारी ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 12 फरवरी से जनपद में कोविड-19 के प्रतिबंध को हटाया जा रहा है.
वहीं चिकित्सा विभाग गौतम बुद्ध नगर द्वारा अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को दी गई, जिसमें कहा गया कि वर्तमान में जनपद में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या अति न्यूनतम है. अतः जनहित और कार्य हित में जनपद स्तर पर प्रतिबंधों को शिथिल करने हेतु कार्यवाही की जाए. ऐसी स्थिति में पूर्व के आदेश के अनुरूप स्थिति सामान्य देखते हुए कोविड प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया गया है.
पढ़ें: Delhi Corona Update: 24 घंटे में 977 केस, 12 लोगों की गई जान
जिला अधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना संक्रमण से संबंधित में विशेष सतर्कता बरतने हेतु विभिन्न निर्देश दिए गए हैं. वही रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके साथ ही सरकार के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर कोविड के उचित व्यवहार का पालन करना जरूरी है.
इससे ठीक एक दिन पहले 10 फरवरी गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के तहत नोएडा में मतदान हुआ था. नोएडा में अब कोरोना के मामलों की संख्या काफी कम हो गई है.