नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण अब थमने लगा है, लेकिन मौतों का सिलसिला अब भी जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से कई दिनों बाद एक की भी मौत (corona deaths in noida ) आज नहीं हुई है. संक्रमण से अब तक 485 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घन्टे में 355 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके बाद अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 95,408 पहुंच गई है. इनमें 2342 सक्रिय संक्रमित शामिल हैं. वहीं 295 संक्रमित कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 92 हजार 934 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमण से जिले में संक्रमित का इलाज मेट्रो, जिम्स और जेपी अस्पताल में चल रहा था, जिनकी मौत हुई है वो संक्रमित पहले उच्च रक्तचाप, मधुमेह व अन्य संबंधित बीमारी से ग्रस्त थे. जिले में तीसरी लहर के दौरान 25 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 11 साल की बच्चों से लेकर 83 वर्ष तक के बुजुर्ग शामिल हैं. संक्रमण से मरने वालों में कुछ ने ही कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लगवाई थी. जनपद में अब तक 19 लाख 8 हजार 175 लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना की जांच की जा चुकी है. 2342 लोग अभी भी ऐसे हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है.
होम आइसोलेशन में संक्रमितों के घर पर कोरोना किट पहुंचाने के साथ इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से फोन कर स्वास्थ्य का हाल जाना जा रहा है. सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि कोरोनारोधी टीका संक्रमण के प्रभाव को कम करता है. संक्रमित होने के बाद भी हल्के लक्षण दिखते हैं. इसलिए लोगों को चाहिए कि टीका जरूर लगवाएं.