नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में गुरुवार को 14 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 24 घंटे के अंदर विभिन्न अस्पतालों से 15 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. राहत की बात यह रही कि 24 घंटे में किसी की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है. अभी भी करीब डेढ़ सौ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जो कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित है.
14 लोग आए संक्रमित, 148 का चल रहा है इलाज
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से संबंधित 24 घंटे की रिपोर्ट गुरुवार को जारी की गई. इसमें बताया गया कि 14 लोग जिले में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही 15 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने घर गए. अब तक जिले में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62,379 हो गई है. वहीं 24 घंटे में किसी की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है. अब तक कोरोना वायरस से 467 अपनी जान गवा चुके हैं. 148 लोग ऐसे हैं जो कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित चल रहे हैं और उनका जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Corona : 0.2 फीसदी हुई संक्रमण दर, मौत का आंकड़ा तीन अप्रैल के बाद सबसे कम
नोडल अधिकारी का कहना
गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण (Nodal Officer Narendra Bhushan) का कहना है कि जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में होने वाली कमी और अस्पतालों में इलाज कराने वाले लोगों, की संख्या में आई कमी को और कम करने का पूरा प्रयास जिला प्रशासन के साथ ही सभी विभागों द्वारा किया जा रहा है. साथ ही जिले के विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सेनेटाइज कराने का काम तेजी से किया जा रहा है. सभी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है. जल्द ही जिले को कोरोना मुक्त बना दिया जाएगा, जिसमें आम जनता का विशेष योगदान रहेगा.