नई दिल्ली/गौतमबुद्ध नगर: पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 नोएडा में साइबर अपराध विवेचना और डिजिटल फोरेन्सिक एंड आईटी एक्ट के सम्बन्ध में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि साइबर अपराध से जुड़ी जानकारी दी.
साइबर अपराध पर कार्यशाला
कार्यशाला का शुभारम्भ आलोक सिंह पुलिस आयुक्त द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. आयोजित कार्यशाला में सुप्रीम कोर्ट के साइबर क्राइम विभाग और सीबीआई से साइबर एक्सपर्ट को बुलाया गया. साइबर और आईटी से रिलेटेड जो भी फ्रॉड जनसामान्य से जुड़े हैं, जैसे की किसी के पैसे निकल जाने या फेक प्रोफाइल बनाने को लेकर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने जानकारी दी.
कार्यशाला में आयोजित किये जाने वाले सत्र
साइबर विवेचना में खासकर पुलिस के लीगल फ्रेमवर्क और आईटी एक्ट-2000, महिलाओं और बच्चों के प्रति हो रहे साइबर अपराध, डिजीटल फॉरेंसिक इन साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन, बैकिंग और फाइनेंशियल क्राइम इंवेस्टिगेशन, वीडियो फॉरेंसिक टूल्स की जानकारी उन्हें कार्यशाला में दी जा रही है.
300 पुलिसकर्मियों ने लिया हिस्सा
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि कार्यशाला में साइबर अपराधों की जानकारी और कार्यकुशलता बढाने हेतू जनपद के तीनों जोन से कम्प्यूटर की जानकारी रखने वाले निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी स्तर के लगभग 300 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया. कार्यशाला में साइबर अपराध से सम्बन्धित विशेषज्ञों ने पुलिसकर्मियों को विषय से जुड़ी विभिन्न जानकारी दी.