नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर में कमिश्ननरी ऑफिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. सैनिटाइजेशन के लिए सरकार किसी को सोसाइटी या घरों में नहीं भेज रही है. इस समय सैनिटाइजेशन के नाम पर किसी को अपने घरों में नहीं प्रवेश करने दिया जा रहा है. यहां तक की नोएडा पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट लोगों को चेतावनी दी है कि हेल्थ वर्कर के रूप में बदमाश हो सकते हैं.
सावधान और सतर्क रहने की अपील
नोएडा पुलिस कमिश्नर ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधान रहने को कहा है. पुलिस ने मैसेज को व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है. पुलिस का कहना है कि सभी लोग घर में अपने स्तर पर सैनिटाइज करा रहे हैं. पुलिस कमिश्नर ने एडवाइजरी में यह भी बताएं कि सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए किसी भी समूह को घर में प्रवेश ना करने दें. सरकार ने ऐसे कोई भी समूह नहीं भेजा है. ऐसे में सावधान और सतर्क रहने की अपील की है.
- — POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) March 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) March 16, 2020
">— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) March 16, 2020
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की है और कहा है कि अपने परिचितों को भी सूचित कर दें कि ऐसी दवा करने वाले किसी व्यक्ति या समूह को घर में प्रवेश नहीं करने दे, इस तरह अपराधियों ने कई स्थानों पर घटनाओं को अंजाम दिया है.