नई दिल्ली/नोएडा : कोरोना के काल में स्वास्थ्य विभाग को एक योद्धा के रूप में माना जा रहा है. इन्हीं योद्धाओं में से एक गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ भी अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी आज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. इसके बाद सेक्टर-39 स्थित सीएमओ कार्यालय तो सैनिटाइज करवाया जा रहा है. अब जब तक सीएमओ आइसोलेशन में रहेंगे तब तक के डिप्टी सीएमओ उनका कार्यभार संभालेंगे.
सीएमओ को जहां आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, वहीं सेक्टर 39 स्थित सीएमओ कार्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल लेने की बात कही जा रही है.
क्या कह रहे सर्विलांस अधिकारी
जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी के कोरोना पॉजिटिव आने के संबंध में डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि सीएमओ को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. अब सीएमओ का कार्यभार डिप्टी सीएमओ देखेंगे.