नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 30 सुपर स्पेशलिटी पेडियाट्रिक हॉस्पिटल एंड पोस्ट ग्रेजुएशन टीचिंग इंस्टीट्यूट (चाइल्ड PGI) के निदेशक डॉ. डीके गुप्ता ने दूसरी बार इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार को भेजा है. इस्तीफा देने का कारण खुद और पत्नी के खराब स्वास्थ्य को बताया है. हालांकि इस्तीफा की मंजूरी पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: 24 घण्टे में रिकॉर्ड 380 मौत, संक्रमण दर पहुंची 35 फीसदी के पार
विवादों से रहा है नाता
बता दें कि डायरेक्टर डॉ. डीके गुप्ता अपने 2 वर्षों के कार्यकाल में कई बार विवादों में आ चुके हैं. उपकरण खरीद को लेकर 34 लाख रुपये की गड़बड़ी में भी फंस चुके हैं. उन पर ये भी आरोप लगे कि उनके रवैये के कारण कई चिकित्सक परेशान होकर इस्तीफा दे चुके हैं.