नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इसके बाद 3 बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए. 2 बदमाशों को गोली लगी. तीनों बदमाश लूट की घटना में वांछित थे. ओला कैब ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सवारी को लूटा था.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को ₹50 हजार के पुरुस्कार की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कमेंडेशन डिस्क देने के लिए सिफारिश की.
लिफ्ट देने के बहाने लूटते थे आरोपी
पुलिस का एनकाउंटर का दनादन का दौर जारी है. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ फेस 2 थाना इलाके के एडवांट चौराहे के पास हुई. दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. एक दूसरे बदमाश ने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बदमाशों की निशानदेही पर लूट के आभूषण समेत 3 गाड़ियाँ बरामद हुई हैं. बदमाशों ने फेस 2 थाना इलाके में दिया लूट को अंजाम था. कैब में लिफ्ट देने के बहाने बदमाश सवारियों को लूट लेते थे.
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में अमन और मोहित घायल हुए हैं. तीसरे आरोपी गौरव ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं इनके दो और साथी ऋषित उर्फ चीनू और अमित पाठक फरार चल रहे हैं.
पुलिस ने जल्द ही उन दोनों को भी गिरफ्तार करने की बात कही. साथ ही इन के अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है.