ETV Bharat / city

टूटे रिकॉर्ड! 2019 में नोएडा बना तीसरा सबसे प्रदूषित शहर- रिपोर्ट - Noida becomes third most polluted city

एयर विजुअल संस्था ने साल 2019 के लिए विश्व में 4600 से ज्यादा शहरों के पीएम 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) का डाटा लेकर रिपोर्ट जारी की है. जिसमें दावा किया गया है कि नोएडा विश्व का छठा सबसे प्रदूषित शहर रहा है. दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में से 21 भारत के हैं.

Noida becomes third most polluted city
2019 में नोएडा बना तीसरा सबसे प्रदूषित शहर
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 12:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: एयर विजुअल संस्था ने विश्व के 4600 से ज्यादा शहरों से डाटा लेकर कीवर्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में नोएडा विश्व का छठा सबसे प्रदूषित शहर रहा और भारतीय शहरों की लिस्ट में तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा. यह खुलासा प्रदूषण से जुड़े आंकड़े जारी करने वाली संस्था एयर विज़ुअल की ताजा रिपोर्ट में हुआ है.

नोएडा बना तीसरा सबसे प्रदूषित शहर
'प्रदूषित शहरों में 21 भारतीय शहर'
संस्था ने साल 2019 के लिए विश्व में 4600 से ज्यादा शहरों के पीएम 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) का डाटा लेकर रिपोर्ट जारी की है. जिसमें दावा किया गया है कि नोएडा विश्व का छठा सबसे प्रदूषित शहर रहा है. हालांकि 2 सालों के आंकड़ों पर नजर डाले तो कमी आई है. दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में से 21 भारत के हैं.

Noida becomes third most polluted city in 2019
नोएडा तीसरा सबसे प्रदूषित शहर



'भारतीय शहरों की सूची'
21 सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बावड़ी, लखनऊ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बागपत, जींद, फरीदाबाद, कोटोर, भिवाड़ी, पलवल, पटना, मुजफ्फरपुर, हिसार, कुटेल, जोधपुर और मुरादाबाद शामिल है.


'प्रदूषण के मुख्य कारण'
नोएडा में निर्माण कार्य, टूटी और कच्ची सड़क, कूड़ा जलाना, उद्योग और वाहनों के दवाब की वजह से नोएडा में प्रदूषण दीपावली के बाद से बढ़ता गया. बुधवार को भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का कहर देखने को मिला. नोएडा में AQI 285 और ग्रेटर नोएडा में AQI 274 बना हुआ है.

नई दिल्ली/नोएडा: एयर विजुअल संस्था ने विश्व के 4600 से ज्यादा शहरों से डाटा लेकर कीवर्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में नोएडा विश्व का छठा सबसे प्रदूषित शहर रहा और भारतीय शहरों की लिस्ट में तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा. यह खुलासा प्रदूषण से जुड़े आंकड़े जारी करने वाली संस्था एयर विज़ुअल की ताजा रिपोर्ट में हुआ है.

नोएडा बना तीसरा सबसे प्रदूषित शहर
'प्रदूषित शहरों में 21 भारतीय शहर'
संस्था ने साल 2019 के लिए विश्व में 4600 से ज्यादा शहरों के पीएम 2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) का डाटा लेकर रिपोर्ट जारी की है. जिसमें दावा किया गया है कि नोएडा विश्व का छठा सबसे प्रदूषित शहर रहा है. हालांकि 2 सालों के आंकड़ों पर नजर डाले तो कमी आई है. दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में से 21 भारत के हैं.

Noida becomes third most polluted city in 2019
नोएडा तीसरा सबसे प्रदूषित शहर



'भारतीय शहरों की सूची'
21 सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बावड़ी, लखनऊ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बागपत, जींद, फरीदाबाद, कोटोर, भिवाड़ी, पलवल, पटना, मुजफ्फरपुर, हिसार, कुटेल, जोधपुर और मुरादाबाद शामिल है.


'प्रदूषण के मुख्य कारण'
नोएडा में निर्माण कार्य, टूटी और कच्ची सड़क, कूड़ा जलाना, उद्योग और वाहनों के दवाब की वजह से नोएडा में प्रदूषण दीपावली के बाद से बढ़ता गया. बुधवार को भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का कहर देखने को मिला. नोएडा में AQI 285 और ग्रेटर नोएडा में AQI 274 बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.