नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा अथॉरिटी ने एक बड़ा फैसला लिया है. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ और एनएमआरसी एमडी रितु माहेश्वरी ने नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से सटे कई सेक्टरों में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ा दिए हैं.
नोएडा अथॉरिटी ने जमीन के रेट 7 फीसदी तक बढ़ाए
नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना अब और महंगा हो गया है. नोएडा अथॉरिटी ने 197वीं बोर्ड की बैठक में कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. अथॉरिटी ने अपने जमीन के रेट 7 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. मेट्रो लाइन और एक्सप्रेस-वे के आसपास के सेक्टरों में जमीन 5 फीसदी महंगी हो गई है. वहीं ग्रुप हाउसिंग के प्लॉट भी बिल्डरों को पहले की अपेक्षा 7 फीसदी तक ज्यादा महंगे पड़ेंगे.
मेट्रो और एक्सप्रेस-वे के एरिया में 5 से 7.5 फीसदी रेट बढ़े
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि प्रॉपर्टी का लास्ट रिवीजन लगभग 3 साल पहले नोएडा अथॉरिटी में हुआ था. एक कमेटी बनाई गई थी. उसमें पाया गया कि लगभग 7 परसेंट एवरेज कॉस्टिंग बड़ी है. उसी को देखते हुए कुछ सेक्टर्स में कुछ तरह के प्रॉपर्टी में रेट बढ़ाए गए हैं. वहीं आवासीय में समानता रेट नहीं बढ़ाए हैं.
मेट्रो और एक्सप्रेस-वे के एरिया में 5 से 7.5 फीसदी रेट बढ़ाए गए हैं. कुछ सेक्टर को अपडेट करके हाई लिस्ट में डाला गया है. कॉमर्शियल में छोटी प्रॉपर्टी है. उनके रेट 15 फीसदी कम किए गए हैं. क्योंकि उनकी डिमांड कम है. इंडस्ट्रीयल, ग्रुप हाउसिंग और इन्स्टिटूशनल के रेट में बढ़ोतरी की गई है. बाकी जहां डिमांड कम है वहां रेटों में कमी की गई है.