ETV Bharat / city

अवैध कब्जे पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 22 करोड़ की जमीन को कराया मुक्त - etv bharat live

नोएडा अथॉरिटी ने 22 करोड़ रुपये की कब्जाई हुई जमीन को मुक्त कराया है. बता दें कि कब्जाई जमीन पर आरा मशीन, 20 झुग्गियां और कुछ दुकानें बनी हुई थी.

नोएडा अथॉरिटी ने 22 करोड़ की क़ब्ज़ाई जमीन मुक्त कराई, etv bharat
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 1:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में अथॉरिटी ने गेझा तिलपताबाद गांव की 1680 वर्ग मीटर की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. जमीन की कीमत तकरीबन 22 करोड़ रुपये आंकी गई है. बता दें कि कब्जाई जमीन पर आरा मशीन, 20 झुग्गियां और कुछ दुकानें बनी हुई थी.

अवैध कब्जे वाली जमीन को प्राधिकरण ने कराया मुक्त


लोगों ने किया विरोध
अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल और अथॉरिटी के अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया. बता दें कि कब्जा मुक्त जमीन नोएडा अथॉरिटी की अर्जित और अधिसूचित जमीन थी.

Noida Authority freed occupied land worth Rs 22 crore
अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर


लोगों ने किया था अवैध कब्जा
बता दें कि वर्क सर्कल 8 के सेक्टर 110 के गेझा तिलपताबाद गांव के खसरा नंबर 74 पर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था. जहां पर ज्ञानचंद और केशराम पंडित की 20 झुग्गियां बनी हुई थी. जिससे किराया वसूला जाता था. जिसे अथॉरिटी ने साल 2015 में नोटिस जारी कर जमीन को कब्जा मुक्त करने को कहा था.

Noida Authority freed occupied land worth Rs 22
नोएडा अथॉरिटी ने अवैध कब्जे से कराया मुक्त

सितंबर में दोनों के खिलाफ अथॉरिटी ने एफआईआर भी दर्ज कराई है. अथॉरिटी की कार्रवाई के दौरान ओएसडी एमपी सिंह, तहसीलदार विनीत मिश्र सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

Noida Authority freed occupied land worth Rs 22
अवैध कब्जा

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में अथॉरिटी ने गेझा तिलपताबाद गांव की 1680 वर्ग मीटर की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. जमीन की कीमत तकरीबन 22 करोड़ रुपये आंकी गई है. बता दें कि कब्जाई जमीन पर आरा मशीन, 20 झुग्गियां और कुछ दुकानें बनी हुई थी.

अवैध कब्जे वाली जमीन को प्राधिकरण ने कराया मुक्त


लोगों ने किया विरोध
अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल और अथॉरिटी के अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया. बता दें कि कब्जा मुक्त जमीन नोएडा अथॉरिटी की अर्जित और अधिसूचित जमीन थी.

Noida Authority freed occupied land worth Rs 22 crore
अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर


लोगों ने किया था अवैध कब्जा
बता दें कि वर्क सर्कल 8 के सेक्टर 110 के गेझा तिलपताबाद गांव के खसरा नंबर 74 पर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था. जहां पर ज्ञानचंद और केशराम पंडित की 20 झुग्गियां बनी हुई थी. जिससे किराया वसूला जाता था. जिसे अथॉरिटी ने साल 2015 में नोटिस जारी कर जमीन को कब्जा मुक्त करने को कहा था.

Noida Authority freed occupied land worth Rs 22
नोएडा अथॉरिटी ने अवैध कब्जे से कराया मुक्त

सितंबर में दोनों के खिलाफ अथॉरिटी ने एफआईआर भी दर्ज कराई है. अथॉरिटी की कार्रवाई के दौरान ओएसडी एमपी सिंह, तहसीलदार विनीत मिश्र सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

Noida Authority freed occupied land worth Rs 22
अवैध कब्जा
Intro:नोएडा अथॉरिटी ने गेझा तिलपताबाद गाँव की 1680 वर्ग मीटर की सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा को मुक्त कराया। ज़मीन की क़ीमत तक़रीबन 22 करोड़ आँकी गई है। क़ब्ज़ाई ज़मीन पर आरा मशीन, 20 झुग्गियाँ और कुछ दुकाने बनी हुई हैं। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों में विरोध किया लेकिन पुलिसबल और अथॉरिटी के अधिकारियों ने शांत कराया। Body:क़ब्ज़ा मुक्त ज़मीन आवासीय, ग्रीन और कॉमर्शियल उपयोग में है। ज़मीन नोएडा अथॉरिटी की अर्जित और अधिसूचित ज़मीन है। बता दें वर्क सर्कल 8 के सेक्टर 110 के गेझा तिलपताबाद गाँव के खसरा नम्बर 74 पर लोगों ने अवैध क़ब्ज़ा किया हुआ था। यहाँ पर ज्ञानचंद की ओर से आरा मशीन और केशराम पंडित की ओर से 20 झुग्गियाँ बना उसने किराया वसूला जा रहा था। अथॉरिटी ने साल 2015 में नोटिस जारी कर ज़मीन को क़ब्ज़ा मुक्त करने को कहा था। Conclusion:सितंबर में दोनो के ख़िलाफ़ अथॉरिटी ने एफ़॰आई॰आर॰ भी दर्ज कराई है। अथॉरिटी की कार्रवाई के दौरान ओ॰एस॰डी॰ एम॰पी॰ सिंह, तहसीलदार विनीत मिश्र सहित कई अधिकारी और भारी पुलिसबल मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.