नई दिल्ली/नोएडाः विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण ने एक्शन प्लान तैयार किया है. नोएडा प्राधिकरण में विकास कार्यों के लिए 995.67 करोड़ का बजट तय किया है. साल 2020-21 वित्तीय वर्ष में 274 विकास कार्य किए जाएंगे. इसमें से 372 करोड़ की लागत वाले 207 विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं.
उम्मीद है कि जल्दी विकास कार्यों को गति मिलेगी और काम शुरू हो जाएगा. लॉकडाउन के चलते विकास कार्यों की गति थम गई थी. जिसके चलते तकरीबन 2 महीने तक कामकाज बिल्कुल ठप रहा. ऐसे में बोर्ड बैठक भी नहीं प्रस्तावित की जा सकी.
2020-21 के लिए लिया गया निर्णय
प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए काम करना शुरू कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 274 विकास कार्य किए जाने का निर्णय लिया है. विकास कार्यों की मांग भी तो समय से जिले के सामाजिक संगठन, एनजीओ और जनप्रतिनिधि उठाते रहे. ऐसे में विकास कार्यों का लेखा जोखा तैयार कर, विकास कार्य को गति देने का निर्णय लिया गया है.
एस्तिमेट किया गया तैयार
प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 40 नए कार्यों का टेंडर जारी किया जा चुका है. इस काम में 97.54 करोड़ का खर्च आएगा. इसके अलावा रखरखाव और कार्य पर 575.44 करोड़ खर्च किए जाएंगे. पहले से चल रहे 53 कार्यों के रखरखाव पर भी 47.66 करोड़ खर्च किए जाएंगे.