नई दिल्ली/नोएडा: बोर्ड की 199वीं बैठक में नोएडा प्राधिकरण ने 2020-21 के लिए बजट को मंजूरी दी. बजट में विकास कार्यों के लिए 4640.48 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसमें गांव के लिए 125 करोड़ और शहरी विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए 2128.71 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
2020 - 21 के लिए 5037 करोड़ की आय और 4640 करोड़ रुपये व्यय का लक्ष्य रखा गया है. बोर्ड बैठक में 37 पूरक और 15 अनुपूरक प्रस्ताव लाए गए हैं.
बोर्ड बैठक के अहम फैसले
1. प्राधिकरण की 199वीं बोर्ड बैठक
2. 2020-21 के लिए 5037 करोड़ रुपये की आय और 4640 करोड़ व्यय का रखा लक्ष्य
3. शहरी और ग्रामीण विकास पर 4640 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य
4. भूमि अधिग्रहण पर 1 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य
5. अगले साल से महंगा होगा पेयजल, मार्च 2021 से बढ़ेगी दरे
6. औद्योगिक, संस्थागत और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लीज रेंट और जल प्रभार जमा करने में देरी पर लगाने वाले ब्याज को 22 मार्च से 30 जून तक के लिए माफ कर दिया गया
7. 16 बिल्डरों कोई का 30 दिसंबर 2021 तक प्रोजेक्ट पूरा करने का मौका, 6 महीने तक निशुल्क समय विस्तार
8. वेद वन पार्क प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, सेक्टर 78 में 12 एकड़ के क्षेत्रफल में बनेगा, पार्क ऋषि-मुनियों के प्रकृति के जुड़ाव और वेदों में वन के महत्व के बारे में बताएगा
9. प्राधिकरण के नए कार्यालय के डिजाइन में संशोधन, 478 करोड़ के बजट घटाकर 303.92 करोड़, 174.08 करोड़ रुपये की होग़ी बचत
10. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 4591.21 करोड़ और यमुना प्राधिकरण पर 1795.91 करोड़ का ऋण
11. ऋण के बदले यमुना प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण को एयरपोर्ट के पास औद्योगिक विकसित भू प्रयोग की भूमि देगा
12. एनएमआरसी को अंशधारित के रूप 481.334 करोड़ की धनराशि नोएडा प्राधिकरण उपलब्ध कराएगा
13. किसानों के लिए आवास योजना का निर्णय, प्राधिकरण किस समिति की मंजूरी के बाद 29,937 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से आवंटन किया जाएगा
अधिकारी रहे मौज़ूद
बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त और तीनों प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, सहित अन्य अधिकारी सेक्टर 6 प्राधिकरण कार्यालय में बोर्ड बैठक रूम में मौजूद रहे. वहीं दूसरे अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े.